राजस्थान: राज्यपाल ने 14 अगस्त को विधानसभा सत्र के लिए दी अनुमति

राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच राज्यपाल कलराज मिश्र ने 14 अगस्त को विधानसभा का सत्र बुलाने की अनुमति दे दी है.

इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कैबिनेट ने विधानसभा सत्र बुलाने के लिए संशोधित प्रस्ताव को मंजूरी दी थी और 14 अगस्त से सत्र बुलाने का प्रस्ताव रखा था.

माना जा रहा है कि सत्र में विश्वासमत का प्रस्ताव पेश किया जा सकता है.

इससे पहले भी कैबिनेट ने विधानसभा का सत्र आजित करने की अनुमति के लिए राज्यपाल को लिखा था लेकिन राज्यपाल ने ये पूछते हुए प्रस्ताव लौटा दिया था कि अल्पावधि के नोटिस पर सरकार सत्र क्यों करना चाहती है.

कांग्रेस नेता सचिन पायलट के बाग़ी होने के बाद प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पर संकट के बादल गहरा गए थे.

कोरोना वायरसः सऊदी अरब में महामारी के साए में हज शुरू

दुनिया भर के मुसलमानों की सबसे पवित्र धार्मिक यात्रा बुधवार से शुरू हो गई है.

हालांकि कोरोना संकट के कारण सऊदी अरब ने इस बार हज यात्रा के लिए बहुत कम लोगों को इजाज़त दी है.

सऊदी अरब ने महामारी रोकने की कोशिशों के मद्देनज़र विदेशों से आने वाले मुसलमानों के मक्का जाने पर पाबंदी लगा दी है.

दूसरे देशों के केवल उन्हीं नागरिकों को हज करने की इजाज़त दी जाएगी जो पहले से ही सऊदी अरब में रह रहे हैं.

सामान्य तौर पर हज यात्रा में तक़रीबन 20 लाख मुसलमान शरीक होते हैं लेकिन इस साल उम्मीद की जा रही है कि दस हज़ार लोग ही हज कर पाएंगे.

अनिवार्य क्वारंटीन

समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार जिन लोगों को इस साल हज करने की इजाज़त मिली है, बीते सप्ताहांत मक्का पहुंचने पर उनकी कोरोना जांच की गई और टेम्प्रेचर लिया गया.

एजेंसी की रिपोर्ट में बताया गया है कि श्रद्धालुओं को हज यात्रा से पहले और हज यात्रा के बाद अनिवार्य क्वारंटीन में रहना होगा.

सऊदी के सरकारी अल-अरबिया टेलीविज़न चैनल को दिए इंटरव्यू में देश के धार्मिक मामलों के मंत्री मोहम्मद सालेह बिंतेन ने बताया कि हज करने वाले लोगों को पहले अपने घरों में क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया है और इसके बाद मक्का के होटलों में उन्हें चार दिन और क्वारंटीन में रहना होगा.

जो लोग इस साल हज में हिस्सा ले रहे हैं, उनमें 30 फीसदी सऊदी अरब के नागरिक हैं और बाक़ी सऊदी में रह रहे दूसरे देशों के लोग.

सऊदी में कोरोना संक्रमण की स्थिति

सऊदी अरब में अब तक कोरोना संक्रमण के 270,000 से ज़्यादा मामले रिपोर्ट किए जा चुके हैं.

इस महामारी ने देश में तक़रीबन 3000 लोगों की जान भी ली है.

मध्य पूर्व में सऊदी अरब कोरोना संकट से सबसे ज़्यादा प्रभावित देशों में से एक है.

पिछले महीने ही पूरे देश में लागू लॉकडाउन हटाने का फ़ैसला किया गया था.

मार्च के महीने में देश में संक्रमण के बढ़ते मामलों पर रोकथाम के लिए कड़े प्रतिबंध लागू किए गए थे.

इसके देश के ज़्यादातर शहरों में 24 घंटे का कर्फ्यू लगा दिया गया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)