भारत-चीन तनावः चीन ने झड़प पर जारी किया नया बयान

चीन के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा है कि सीमा पर ताज़ा स्थिति स्थिर और नियंत्रण में है.

चीन के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में ये भी कहा गया है कि दोनों ही पक्ष जल्द से जल्द हालात को शांत करने के लिए तैयार हो गए हैं.

लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सेना के बीच हुए हिंसक संघर्ष में कम-से-कम 20 भारतीय सैनिकों की मौत के बाद से ही सीमा पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारतीय सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा है, "भारत के फ्रंटलाइन सैनिकों ने सहमति तोड़ी और वास्तविक नियंत्रण रेखा पार की और जानबूझकर चीन के सैनिकों और अधिकारियों पर हमला किया जिससे हिंसक झड़प शुरू हुई और लोग हताहत हुए."

चुनयिंग ने कहा, "भारत मौजूदा हालात पर ग़लत राय न बनाए और चीन की अपनी क्षेत्रीय संप्रभुता की रक्षा करने की इच्छाशक्ति को कमज़ोर करके न आंके."

बुधवार को भी चीन के विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस वार्ता में कहा था कि गलवान घाटी में हुई घटना के लिए उन्हें ज़िम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता.

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने बुधवार को कहा," इसमें सही और ग़लत बिल्कुल साफ़ है. ये घटना एलएसी के चीन के तरफ़ वाले क्षेत्र में हुई और इसके लिए चीन को ज़िम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता."

"गलवान घाटी की संप्रभुता हमेशा से चीन के पास रही है. भारतीय सैनिकों ने बॉर्डर प्रोटोकॉल और हमारे कमांडर स्तर की बातचीत में हुई सहमति का गंभीर उल्लंघन किया ."

प्रवक्ता ने साथ ही कहा कि चीन अब और संघर्ष नहीं चाहता.

उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच कूटनीतिक और सैनिक स्तरों पर बातचीत चल रही है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)