You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
कोरोना संकटः लॉकडाउन में इंडस्ट्री को अरबों का नुकसान लेकिन चीन ला रहा है एक नई एयरलाइंस
कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में चल रहे लॉकडाउन के चलते एयरलाइंस इंडस्ट्री को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
ऐसे वक्त में चीन की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइंस नई विमानन सेवा शुरू करने जा रही है.
चाइना इस्टर्न एयरलाइंस कई दूसरे साझेदारों के साथ मिलकर नई विमानन सेवा शुरू कर रही है. इन साझेदारों में चीन की सबसे बड़ी ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी ट्रिप डॉटकॉम भी शामिल है. गौरतलब है कि चाइना इस्टर्न एयरलाइंस में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी चीन सरकार की है.
नई विमानन कंपनी का नाम सनाया इंटरनेशनल एयरलाइंस होगा. इसके अलावा इस एयरलाइंस के दूसरे साझेदारों में शंघाई की जुनेएओ एयरलाइंस भी शामिल है.
इसके शुरुआत की घोषणा हॉन्गकॉन्ग स्टॉक एक्सचेंज में रविवार को की गई.
हालांकि अभी इस एयरलाइंस को नियामकों से मंजूरी मिलनी बाक़ी है. इसके चलते यह विमान सेवा कब से उड़ान भरेगी, यह फ़िलहाल तय नहीं है.
बताया गया है कि यह नई सेवा हैनान द्वीप से उड़ानों को ध्यान में रखते हुए शुरू की जा रही है. करीब अस्सी लाख वाली आबादी का ये द्वीप मुक्त व्यापार का केंद्र माना जाता है. आकार के हिसाब से यह द्वीप हांगकांग से तीस गुना बड़ा है.
चीनी पर्यटकों में इस द्वीप को लेकर आकर्षण भी खूब देखा गया है.
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी इस द्वीप को मुक्त बाज़ार का हब बनाना चाहते हैं. बीजिंग प्रशासन ने इस इलाके में आम लोगों और कंपनियों को 15 प्रतिशत तक टैक्स छूट देने की योजना पर काम कर रहा है. इसके अलावा पर्यटन और कारोबार के लिए यात्रा करने पर वीजा संबंधी छूट भी देने की योजना है.
अरबों डॉलर का नुकसान
वैसे जब पूरी इंडस्ट्री संकट के दौर से गुजर रही हो, ऐसे वक्त में नई विमानन सेवा की शुरुआत पर सवाल भी उठ रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान हज़ारों विमान ग्राउंडेड हैं जिसके चलते इंडस्ट्री अपने सबसे भीषण संकट के दौर से गुज़र रही है.
फ्लाइट ग्लोबल मैग्जीन के एशिया में मैनेजिंग एडिटर जॉर्ज वाल्ड्रोन इस संकट पर टिप्पणी करते हैं- कोविड-19 के दौर में चीन की घरेलू विमानन उद्योग किस तरह से वापसी करता है, इस पर नई विमानन सेवा की लॉन्चिंग निर्भर करेगी.
वैसे एयरलाइंस बनने में वक्त लगता है. विमान के हवा में उड़ने से पहले उपकरणों से लेकर कर्मचारियों के चयन तक में काफी काम करने की ज़रूरत होती है.
कोविड-19 के चलते दुनिया भर की हाई प्रोफाइल विमानन सेवा मसलन वर्जिन ऑस्ट्रेलिया, थाई एयरवेज और कोलंबिया एवियंका जैसी कंपनियां भी खस्ताहाल दौर से गुजर रही हैं. विमान कंपनियां हज़ारों की संख्या में कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं, और अपनी सेवाओं में कटौती कर रही है.
चीन में घरेलू पर्यटन पर ज़ोर
इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने चेताया है कि इस साल कोविड-19 महामारी के चलते एविएशन इंडस्ट्री को कम से कम 84 अरब डॉलर का नुकसान होगा.
वैसे चाइना मार्केट रिसर्च ग्रुप के संस्थापक शॉन रेन का मानना है कि हैनान द्वीप को ध्यान में रखते हुए नई एयरलाइंस शुरू करने का यह सबसे अच्छा वक्त है.
उन्होंने बताया, कोविड से पहले, चीन 2020 को घरेलू पर्यटन के साल के तौर पर मना रहा था, चीन की कोशिश अपने हैनान, यूनैन और गांसू जैसे द्वीपों में पर्यटन को बढ़ावा देने की है.
रेन बताते हैं कि हैनान काफी लोकप्रिय पर्यटन केंद्र के तौर पर उभरा है क्योंकि सरकार यहां डयूटी फ्री शॉपिंग को बढ़ावा दे रही है और कोविड-19 के समय में भी यहां किसी तरह के क्वारंटीन करने का प्रावधान लागू नहीं है.
- कोरोना वायरस के क्या हैं लक्षण और कैसे कर सकते हैं बचाव
- कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहनना क्यों ज़रूरी है?
- अंडे, चिकन खाने से फैलेगा कोरोना वायरस?
- कोरोना वायरस: संक्रमण के बाद बचने की कितनी संभावना है
- कोरोना वायरस: क्या करेंसी नोट और सिक्कों से भी फैल सकता है?
- ‘फ़्लू’ जो कोरोना वायरस से भी ज़्यादा जानलेवा था
- क्या लहसुन खाने से ख़त्म हो जाता है कोरोना वायरस?
- कोरोना वायरस: क्या गर्भ में ही मां से बच्चे को हो सकता है?
- कोरोना काल में कैसे बनाए रखें अपनी रोमांटिक लाइफ़
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)