You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
भारत-नेपाल नक़्शा विवाद: चीन इस झगड़े को भड़का रहा है?
- Author, अनबरासन एथिराजन
- पदनाम, बीबीसी न्यूज़
नेपाल की संसद इस हफ़्ते आधिकारिक रूप से देश का नया नक़्शा जारी कर सकती है.
इसमें तीन उन जगहों को भी शामिल किया गया है जिन्हें लेकर मज़बूत पड़ोसी मुल्क भारत से विवाद छिड़ा है.
नक़्शा दोबारा बनाए जाने पर इसमें हिमालय के एक छोटे क्षेत्र को शामिल किया जा रहा है लेकिन इस वजह से दुनिया की बड़ी ताक़तों भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ गया है.
नेपाल के लोगों ने विरोध और ग़ुस्सा ज़ाहिर करते हुए भारत पर देश की संप्रभुता की अनदेखी करने का आरोप लगाया है.
हालिया महीनों में भारत की ओर से नेपाल सीमा के पास सड़क निर्माण के काम की वजह से तनाव बढ़ा है क्योंकि भारत की ओर से जारी किए गए नए नक़्शे में विवादित जगहों को भारत के हिस्से में दिखाया गया है.
क्यों भड़का है तनाव?
इस बीच भारत और चीन पहले ही उत्तरी लद्दाख में सैन्य टकराव से गुज़र रहे हैं, जहां कई हफ़्तों तक उनके सैनिकों टकराव रहा.
मीडिया और कुछ भारतीय अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि चीन के बहकावे में आकर नेपाल नक़्शा बदल रहा है. हालांकि चीन ने इन आरोपों का जवाब नहीं दिया.
नेपाल और भारत के बीच क़रीब 1880 किलोमीटर सीमा खुली हुई है.
दोनों देशों ने 98 फ़ीसदी सीमा को कवर करने वाले नक़्शे को अंतिम रूप दिया है, लेकिन पश्चिमी नेपाल में लिपुलेख, कालापानी और लिम्पियाधुरा वो क्षेत्र हैं जिन पर तनाव जारी है.
नेपाली अधिकारियों का कहना है कि ये तीनों क्षेत्र कुल 370 वर्ग किलोमीटर के दायरे में हैं. लिपुलेख पास भारतीय राज्य उत्तराखंड को चीन के तिब्बत क्षेत्र से जोड़ता है.
नेपाल से विवाद
भारत का नेपाल और चीन दोनों से सीमा विवाद है. भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांटने के बाद भारत ने नवंबर में अपना नया नक़्शा जारी किया था.
इस नक़्शे में उन जगहों को भारत के हिस्से में दिखाया गया है जिन्हें लेकर नेपाल से विवाद चल रहा है.
नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप ग्यावली ने बीबीसी से कहा, "हम सब इस बात से सहमत हैं कि दो देशों के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा द्विपक्षीय समझौतों से तय होती हैं. किसी भी तरह की एकतरफ़ा कार्रवाई से उनकी उपस्थिति के दावे को वैध नहीं साबित करेगा."
उन्होंने कहा कि 1816 की सुगौधी संधि के अलावा और कोई समझौता नहीं है जो नेपाल और भारत की पश्चिमी सीमा को तय करता हो. उस संधि में स्पष्ट लिखा है कि ये तीनों इलाक़े नेपाल की सीमा में आते हैं.
भारत पर पलटवार करते हुए नेपाल ने बीते महीने नया नक़्शा प्रकाशित किया जिसमें विवादित क्षेत्रों को नेपाल की सीमा में दिखाया गया है. इससे भारत का ग़ुस्सा भड़का है.
सुगौली संधि
भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा, "हम नेपाल सरकार से ऐसे अनुचित दावे करने से परहेज़ करने और भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने का आग्रह करते हैं."
नक़्शे में बदलाव के लिए बिल नेपाल की संसद में इस हफ़्ते पास होने की उम्मीद है.
नेपाल ने 1816 में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की सेनाओं से हार के बाद अपने पश्चिमी क्षेत्र का एक हिस्सा छोड़ दिया था. इसके बाद की सुगौली संधि ने काली नदी के उत्पत्ति स्थल को भारत और नेपाल की सीमा तय किया. लेकिन दोनों देश काली नदी के स्रोत को लेकर अलग-अलग राय रखते हैं.
भारत का कहना है कि संधि में नदी को लिए स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई थी और दावा करता है कि बेहतर सर्वे तकनीक की मदद से बाद के सालों में नक्शा बनाया गया.
'कार्टोग्राफ़िक वॉर'
हाल ही में 'कार्टोग्राफ़िक वॉर' ने दोनों देशों की राष्ट्रवादी भावना को उग्र कर दिया है और नेपाल ने भारत से कालापानी क्षेत्र से अपने सैनिक हटाने को कहा है.
नेपाल में भारत के पूर्व राजदूत रहे राकेश सूद कहते हैं, "क्षेत्रीय राष्ट्रवाद पर दोनों तरफ़ से जिस तरह बयानबाज़ी हो रही है वो दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों के लिए सही नहीं है."
असल में ये तीनों क्षेत्र बीते 60 सालों या उससे भी अधिक समय से भारत के नियंत्रण में रहे हैं और इन क्षेत्रों में रहने वाले लोग भारतीय नागरिक हैं, भारत को टैक्स देते हैं और भारतीय चुनावों में वोट डालते हैं.
नेपाल के नेताओं का कहना है कि देश कई दशकों तक राजनीतिक संकट से जूझ रहा था जिसमें माओवादी उग्रवाद भी चरम पर था, इस वजह से वो भारत के साथ सीमा विवाद का मुद्दा उठाने की स्थिति में नहीं थे.
नेपाल कितना अहम है?
एक लैंडलॉक देश होने की वजह से नेपाल कई सालों तक भारत के आयात पर निर्भर था और भारत ने नेपाल के मामलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
लेकिन हाल के सालों में नेपाल भारत के प्रभाव से दूर हुआ है और चीन ने धीरे-धीरे नेपाल में निवेश और क़र्ज़ देकर उस जगह को भरा है.
चीन अपने बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) में नेपाल को एक अहम पार्टनर के तौर पर देखता है और वैश्विक व्यापार बढ़ाने के अपने बड़े प्लान के उद्देश्य से नेपाल के इन्फ्रास्ट्रक्चर में निवेश करना चाहता है.
साल 1996 में जियांग ज़ेमिन के बाद शी जिनपिंग नेपाल का दौरा करने वाले पहले चीनी राष्ट्रपति बने.
इस दौरान दोनों देश अपने संबंधों को 'सामरिक भागीदारी' में बदलने के लिए राज़ी हुए.
लिपुलेख का मामला
दक्षिण एशियाई मामलों के विशेषज्ञ और शंघाई की फ़ुदान यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर डिंगली शेन का कहना है, "नेपाल लंबे समय तक भारत के प्रभाव में रहा है. लेकिन अब चीन के आने से उनके पास चीनी बाज़ार और संशाधनों के उपयोग का मौक़ा है. सवाल यह है कि क्या नेपाल भारत और चीन के साथ अपने संबंधों में संतुलन बना पाएगा."
भारत के लिए लिपुलेख का मामला सुरक्षा से जुड़ा है.
साल 1962 में चीन के साथ युद्ध के बाद उसकी चिंता यह रही है कि कहीं इस पास से चीन घुसपैठ न कर दे और साथ ही भविष्य में किसी भी घुसपैठ के ख़िलाफ़ रक्षा के लिए रणनीतिक हिमालयी रास्ता पकड़ने के लिए भी उत्सुक रहा है. तब से यह पास विवाद का मुद्दा बना है.
इस साल मई में भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यहां 80 किलोमीटर लंबी सड़क का उद्घाटन किया. इस बदलाव से उन तमाम हिंदू श्रद्धालुओं का वक़्त बचेगा जो वहां का सफ़र करते हैं लेकिन इस वजह से नेपाल के साथ कूटनीतिक संबंध बिगड़ गए.
नेपाल में भारत विरोधी आवाज़ें
भारत के इस क़दम से नाराज़ नेपालियों ने काठमांडू में भारतीय दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और भारत से माँग की कि वो इस क्षेत्र से अपने सैनिक हटा ले. बहुत से लोगों ने सोशल मीडिया पर हैशटैग बैक ऑफ़ इंडिया (#Backoffindia) के ज़रिए भी अपना ग़ुस्सा ज़ाहिर किया.
नेपाल के सर्वे विभाग के पूर्व डायरेक्टर जनरल बुद्धि नारायण श्रेष्ठ ने कहा, "हमने साल 1976 में एक नक़्शा प्रकाशित किया था उसमें लिपुलेख और कालापानी दोनों नेपाल की सीमा में दिखाए गए थे. सिर्फ़ लिंपियाधुरा रह गया था जो कि एक ग़लती थी."
हालांकि इस सीमा विवाद से पहले नेपाल में भारत विरोधी आवाज़ें उठती रही हैं. साल 2015 में मधेसी समुदाय के विद्रोह के दौरान हिंसा भड़की थी. वे लोग और अधिकार देने की माँग कर रहे थे. उस दौरान भारत की ओर से सामान का निर्यात रोक दिया गया था.
हालांकि भारत इस बात से इनकार करता रहा है कि वो आर्थिक नाकाबंदी करना चाहता था, लेकिन नेपाल में इस दावे को मानने वाले लोग बेहद कम ही थे.
पाँच महीनों की नाकाबंदी ने नेपाल में जनजीवन बेहाल कर दिया और बहुत से लोग इस वजह से भी नाराज़ थे कि इसके चलते साल 2015 के भूकंप की वजह से आई तबाही के बाद पुनर्निर्माण के काम में काफ़ी मुश्किलें आईं.
क्या चीन दख़ल दे रहा है?
हालिया सीमा विवाद में भारतीय विदेश मंत्रालय के अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि वो इस मुद्दे को सुलझाना नहीं चाहते. भारत ऐसा लगता है कि नेपाल का यह मिज़ाज चीन के समर्थन की वजह से है.
भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने सार्वजनिक तौर पर कहा नेपाल ''नेपाल ने किसी और की वजह से अपनी मुश्किलें बढ़ा ली हैं.'' इस बयान को चीन के दख़ल से जोड़ा गया और भारत में कुछ राइट विंग मीडिया चैनलों ने सीमा विवाद उठाने के मामले में नेपाल को ''चीन की प्रॉक्सी'' तक कह दिया. यह बयान नेपाल के लोगों को पसंद नहीं आया.
हालांकि प्रो. शेन का मानना है कि इसमें चीन का हाथ नहीं है. वो कहते हैं, ''निजी तौर पर, मुझे नहीं लगता कि नेपाल अभी जो कुछ भी भारत के साथ कर रहा है उसमें कहीं भी चीन की भूमिका है.''
इस सब के बावजूद अब तक चीन इस मामले में चुप ही रहा है. हालांकि उसके विदेश मंत्रालय ने कहा कि उन्हें उम्मीद है भारत और नेपाल कोई भी एकतरफ़ा फ़ैसला नहीं लेंगे जिससे इस क्षेत्र में स्थिति बिगड़ जाए.
दोनों देशों में यह आम सहमति है कि ये मुद्दा सिर्फ़ बातचीत से ही सुलझ सकता है लेकिन यह भी स्पष्ट है कि कभी सबसे क़रीबी साथी रहे नेपाल से अभी भारत नाख़ुश है.
जब नेपाल की संसद नया नक़्शा पास कर देगी तो भारत के लिए बातचीत से बच पाना मुश्किल हो जाएगा. दोनों देशों के कई पूर्व राजनयिक भारत से बातचीत की शुरुआत करने की अपील करते रहे हैं.
राकेश सूद का कहना है कि फ़िलहाल बीते कुछ महीनों से भारत का सारा ध्यान कोरोना महामारी से निपटने में लगा है लेकिन ''उन्हें नेपाल से बातचीत करने का एक मौक़ा निकालना चाहिए था. भले ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए ही सही लेकिन इस मामले पर बात करें.''
हालांकि भारत के लिए चीन के सीमावर्ती सामरिक क्षेत्र को छोड़ना मुश्किल होगा, लेकिन नेपाली नेता बदले में कुछ भी हासिल किए बिना अपने ही लोगों के बीच संघर्ष करेंगे. दोनों पक्षों के लिए यह राह काफ़ी लंबी है.
अगर भारत अपनी स्थिति और कठोर करता है और नेपाल में अपना प्रभाव बढ़ाने की होड़ में शामिल हो जाता है तो उसे और अधिक भारत-विरोधी आवाज़ों सुननी पड़ सकती हैं.
भारत और चीन के बीच दुश्मनी से नेपाल को काफ़ी फ़ायदा हो सकता है लेकिन इसमें यह ख़तरा भी है कि वो एशिया के इस पावर गेम में पिस न जाए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)