किम जोंग उन की सेहत पर डोनाल्ड ट्रंप बोले, 'अच्छी तरह पता है'

इमेज स्रोत, EPA
अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अपनी प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा है कि उन्हें अच्छी तरह से पता है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग किन हालात में है.
उन्होंने कहा, "मैं आपको ठीक-ठीक नहीं बता सकता. हां, मुझे अच्छे से पता है. लेकिन मैं अभी इसके बारे में बात नहीं कर सकता. मैं उनके ठीक रहने की दुआ करता हूँ. किम जोंग उन के साथ मेरे बहुत अच्छे ताल्लुकात है."
उन्होंने आगे कहा, "मैं जानता हूँ वो कैसे हैं. आगे देखते हैं. जल्द ही आप उनके बारे में सुनेंगे."
हालांकि इसी प्रेस कांफ्रेंस में डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ देर बाद किम जोंग उन की मौजूदा स्थिति के बारे में कंफ्यूजन बढ़ा भी दिया.
उन्होंने कहा, "उन्होंने शनिवार को कुछ नहीं कहा है. कोई नहीं जानता कि वे कहां हैं, लिहाजा उन्होंने नहीं कहा है. यह ब्रेकिंग न्यूज़ है कि किम जोंग उन ने शनिवार को बयान दिया है. मैं ऐसा नहीं मानता."
ट्रंप ने यह बयान संभवत किम जोंग उन के उस संदेश के बारे में दिया है जिसे उत्तर कोरियाई मीडिया ने रविवार को प्रकाशित किया है, हालांकि संदेश के तत्काल जारी किए जाने की पुष्टि नहीं हुई है.
दरअसल, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन 11 अप्रैल के बाद सार्वजनिक तौर पर दिखे नहीं हैं.
किम जोंग उन को लेकर अटकलें
15 अप्रैल को भी किम जोंग-उन अपने दादा के किम इल सुंग जन्मदिन के उत्सव में शामिल नहीं हुए थे. ऐसा पहली बार है जब वो अपने दादा के जन्मदिन के उत्सव में शामिल नहीं हुए हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
इसके बाद से दुनिया भर की मीडिया में उनके स्वास्थ्य को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं.
किम के दादा किम इल-सुंग उत्तर कोरिया के संस्थापक नेता थे. हालांकि दक्षिण कोरिया ने सीएनएन से कहा है कि किम जोंग-उन ज़िंदा हैं और स्वस्थ हैं.
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जाइ-इन के विदेशी मामलों के सलाहकार मून चुंग-इन ने सीएएन को दिए इंटरव्यू में कहा, ''मेरी सरकार इस बात की पुष्टि करती है कि किम जोंग-उन ज़िंदा हैं और स्वस्थ हैं. वो 13 अप्रैल से उत्तर कोरिया के वोनसन इलाक़े में रह रहे हैं. इसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं है.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















