कोरोना वायरस: अंदाज़ा लगा सकते हैं इस बच्चे ने दुआ में क्या मांगा होगा?

यह तस्वीर पाकिस्तान के रावलपिंडी की है. दुनिया के तमाम देशों की तरह पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं. यहां सामूहिक रूप से नमाज़ अदा करने पर प्रतिबंध लगाया गया है.

रावलपिंडी की जामिया मस्जिद से दुआ करते नन्हे हाथ.

यह तस्वीर भारत के पटना शहर की है. भारत में तीन मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले 24 मार्च को 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी जिसे बाद में 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. भारत में कोरोना वायरस से अब तक चार सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

यह तस्वीर चीन के वुहान शहर की है. वही वुहान शहर जहां कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था. दिसंबर महीने में चीन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को इस वायरस के बारे में सूचित किया था.

चीन में अब तक कोरोना वायरस के कारण तीन हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि एक ओर जहां लगभग पूरी दुनिया लॉकडाउन का सामना कर रही है वहीं चीन ने वुहान शहर से प्रतिबंध ख़त्म कर दिया है. लगभग दो महीने से अधिक समय तक अलग-थलग रहने के बाद बीते सप्ताह वुहान से प्रतिबंध को हटा दिया गया. प्रतिबंध हट जाने के बाद लोग शादी-विवाह के आयोजन करने में जुट गए हैं. शादी की तस्वीरें खिंचवाता एक जोड़ा.

प्रतिबंधों के बीच यूरोप में मनाया गया ईस्टर. कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लगभग सभी देशों में लॉकडाउन है और ऐसे में किसी भी आयोजन, समारोह या प्रार्थना सभा के लिए समूह में एकत्रित होने की मनाही है.

यह तस्वीर इंग्लैंड की है. जहां एक पाँच साल की बच्ची घर के बगीचे में 'ईस्टर एग हंट' करते हुए.

यह तस्वीर श्रीलंका की है. जहां 13 अप्रैल को तमिल और सिंहला नव वर्ष मनाया गया. कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोगों से अपील की गई है कि वे घरों में ही रहें. मिट्टी की हांडी में दूध उबालकर नए साल का स्वागत करता एक परिवार.

यह तस्वीर नेपाल के भक्तापुर की है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए हाथों की सफ़ाई को बहुत महत्वपूर्ण बताया है. नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 16 मामले हैं.

यह तस्वीर नैरोबी की है. यह फ़ील्ड अस्पताल ख़ासतौर पर कोविड-19 के मरीज़ों के लिए तैयार किया गया है. यह अस्पताल उन मरीज़ों के इलाज के लिए तैयार किया गया है जो पॉज़िटिव हैं.

यह तस्वीर श्रीलंका की है जहां पूरे देश में लॉकडाउन है और काम-धंधा बंद है.

यह तस्वीर इटली के मिलान की है. जहां एक डिलीवरी मैन कुरियर लेकर जा रहा है. इटली दुनिया का दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है, जहां मरने वालों की संख्या 20 हज़ार के पार है.

यह तस्वीर भारत के श्रीनगर की है. देश में लॉकडाउन है और लोगों को घरों में ही रहने को कहा गया है. खिड़की की आड़ में मां के साथ बैठकर बाहर की दुनिया निहारती बच्ची.

यह तस्वीर इस्लामाबाद की है.

कोरोना वारस के दौर में सख़्ती भी करनी पड़ रही है.

सख़्ती के साथ सावधानी भी बेहद ज़रूरी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)