कोरोना वायरस: ईरान में 210 लोगों की मौत, अस्पताल के सूत्रों का दावा

इमेज स्रोत, EPA
कोरोना वायरस की वजह से ईरान में कम से कम 210 लोगों की मौत हो गई है. ईरान की स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े सूत्रों ने बीबीसी पर्शियन को इसकी जानकारी दी है.
कोरोना वायरस के पीड़ित लोगों की संख्या राजधानी तेहरान में सबसे अधिक है, जहां सबसे पहले इसके मामले सामने आए.
शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने वायरस की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या 34 बताई थी. हालांकि जो आंकड़े अब सामने आ रहे हैं वो इससे कहीं ज़्यादा हैं.
कोरोना को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच लगातार पारदर्शिता बरतने के दावे करने वाले ईरानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीबीसी की रिपोर्ट खारिज कर दिया है.
यह रिपोर्ट उस वक़्त सामने आई है जब पार्लियामेंट के एक सदस्य ने प्रशासन पर मामलों को दबाने और अमरीका की ओर से जताई गई चिंता के चलते जानकारी छुपाने के आरोप लगाए थे.

इमेज स्रोत, Getty Images
अमरीका ने की मदद की पेशकश
अमरीकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने शुक्रवार को वाशिंगटन में एक संसदीय समिति को बताया, ''हमने इस्लामिक रिपब्लिक ईरान को मदद की पेशकश की है.''
उन्होंने कहा, ''ईरान की स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत और आधुनिक नहीं हैं. वहां क्या चल रहा है इस बारे में वो खुलकर जानकारी भी नहीं दे रहे. ईरान मजबूत नहीं है.''
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मौसावी ने अमरीकी मदद के ऑफर को ठुकरा दिया.
उन्होंने कहा, ''कोरोना वायरस से लड़ने के लिए ईरान की मदद का दावा उस देश ने किया है जिसने अपने आर्थिक आतंकवाद के बल पर ईरान पर बड़े प्रतिबंध लगाकर दवाएं और ज़रूरी मेडिकल उपकरण खरीदने के रास्ते बंद कर दिए हैं. ये हास्यास्पद और एक राजनीतिक-मनोवैज्ञानिक खेल है.''
ईरान में कोरोना वायरस के टेस्ट में वहां के एक उपराष्ट्रपति, एक डिप्टी मिनिस्टर और दो सांसद भी पॉजिटिव पाए गए हैं.
शुक्रवार को तेहरान समेत 22 दूरे शहरों नमाज रद्द कर दी गई और स्कूल कॉलेज बंद रहे.

इमेज स्रोत, EPA
सरकार पर उठ रहे सवाल
ईरान से बाहर जाने और वहां आने वाली कई फ्लाइट रद्द होने की वजह से हज़ारों ईरानी नागरिक देश के अंदर और बाहर भी फंसे हुए हैं.
दुनिया भर में कोरोना वायरस के 83 हज़ार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और अब तक करीब 2800 लोगों की मौत हो चुकी है.
इस वायरस का सबसे बुरा असर चीन में देखने को मिला है जहां से इसकी शुरुआत हुई है.
शुक्रवार को ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस की वजह से 34 लोगों की मौत की जानकारी दी थी और यह भी बताया था कि देश में 143 नए मामले सामने आए हैं जिनके बाद वायरस से प्रभावित लोगों की कुल संख्या 388 हो गई है.
कुछ स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने ईरान सरकार की ओर से वायरस से निपटने के लिए उठाए गए कदमों पर सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि यहां कोरोना वायरस का पहला मामला नौ दिन पहले सामने आया था. तब इससे निपटने के ठोस प्रयास नहीं किए गए.
ये भी पढ़ें-
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















