कोरोना वायरस से यूरोप में हुई पहली मौत

चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस के कारण एशिया के बाहर पहली मौत का मामला सामने आया है.

फ़्रांस घूमने गए एक चीनी पर्यटक की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है.

फ़्रांस की स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार, चीन के हूबे प्रांत की 80 वर्षीय महिला की मौत हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि वो 16 जनवरी को फ़्रांस आई थीं और 25 जनवरी को उन्हें अस्पताल में लाया गया था.

चीन की मुख्य भूमि के बाहर अब तक कोरोना वायरस की वजह से हॉन्गकॉन्ग, फिलीपींस और जपान में ही तीन लोगों की मौत हुई है.

चीन में अब तक इस वायरस के कारण 1500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और इनमें से सबसे अधिक मौतें हूबे प्रांत में हुई है.

चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण के क़रीब ढाई हज़ार और नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही चीन में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 66 हज़ार के पार पहुंच गई है.

इससे पूर्व फ़्रांस ने अपने यहां 11 संक्रमित मामलों की पुष्टि की थी. जिसमें से छह अस्पताल में ही हैं. इस वायरस को आधिकारिक तौर पर कोविड-19 नाम दिया गया है.

कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से जिस महिला की मौत हुई है, उनकी बेटी भी संक्रमित हैं. लेकिन स्वास्थ अधिकारियों का कहना है कि उम्मीद की जा सकती है कि वो जल्दी ठीक हो जाएं.

ये भी पढ़ें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)