You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
कोरोना वायरस से चीन के बाहर पहली मौत
कोरोना वायरस की वजह से चीन के बाहर किसी मरीज़ की मौत का पहला मामला सामने आया है. यह मौत फ़िलीपींस में हुई है.
मरीज़ की उम्र 44 साल बताई गई है जो मूल रूप से वुहान का ही रहने वाला था.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक, यह व्यक्ति फ़िलीपींस आने से पहले ही कोरोना वायरस की चपेट में आ चुका था.
चीन में कोरोना वायरस के कारण अब तक 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 1400 से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं.
अमरीका, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों ने चीन से अपने यहां आने वाले लोगों पर रोक लगा दी है.
कोरोना वायरस के मामले पूरी दुनिया में पाए गए हैं जिसमें सार्स महामारी वाले लक्षण हैं. यह महामारी साल 2003 में दो दर्जन से अधिक देशों में फैली थी.
हालांकि इस नए वायरस के कारण होने वाली मौतों की दर बहुत अधिक नहीं है.
महिला भी कोरोना वायरस से संक्रमित
वुहान से फ़िलीपींस यात्रा करने वाला शख़्स हॉन्गकॉन्ग के रास्ते वहां पहुंचा था. उसके साथ 38 वर्षीय चीनी महिला भी थी.
फ़िलीपींस के स्वास्थ्य विभाग ने पिछले सप्ताह इस महिला के कोरोना वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि की है.
अधिकारियों का कहना है कि पुरुष को राजधानी मनीला के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां वो गंभीर रूप से न्यूमोनिया की चपेट में था.
ऐसा समझा जा रहा था कि उस व्यक्ति को और भी स्वास्थ्य समस्याएं थीं.
फ़िलीपींस में डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि रबिंद्र अबेयासिंहे ने लोगों से संयमित रहने की अपील की है.
उन्होंने कहा, "यह चीन के बाहर पहली मौत दर्ज की गई है. हालांकि, हमें यह भी याद रखना चाहिए कि यह स्थानीय स्तर पर आया मामला नहीं था. यह मरीज़ वहां से आया था जहां पर यह फैला हुआ है."
फ़िलीपींस का स्वास्थ्य विभाग उन लोगों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रहा है जो इस मारे गए शख़्स के साथ विमान में थे. साथ ही होटल का वो स्टाफ़ जो संपर्क में आया होगा, उनके बारे में भी पता लगाया जा रहा है.
फ़िलीपींस ने चीन से आने वाले सभी विदेशियों पर रोक लगा दी है.
चीन में क्या है हलचल?
चीन में प्रशासन का कहना है कि शनिवार तक 45 और लोगों की मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा 304 पहुंच गया है.
पूरे देश में इसके कारण 2,590 नए लोगों के संक्रमित होने का पता चला है.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के हवाले से सरकारी टीवी का कहना है कि चीन में संक्रमित लोगों की संख्या 14,380 पहुंच चुकी है.
वहीं हॉन्गकॉन्ग विश्वविद्यालय का मानना है कि कुल मामले आधिकारिक आंकड़ों से भी अधिक हो सकते हैं.
विशेषज्ञों का कहना है कि वुहान में 75,000 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)