कोरोना वायरस चीन में तेज़ी से फैल रहा, जिनपिंग ने चेताया

इमेज स्रोत, Getty Images
चीन के वुहान में कोरोना वायरस के फैलने के कारण अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है और तक़रीबन 2000 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं.
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी चिंता जताते हुए कहा है कि यह जानलेवा वायरस तेज़ी से फैल रहा है. चीनी नए साल की सरकारी छुट्टी पर एक ख़ास सरकारी बैठक में उन्होंने इसको लेकर चेतावनी दी है.
राष्ट्रपति जिनपिंग ने वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि देश एक 'गंभीर स्थिति' का सामना कर रहा है.

इमेज स्रोत, Getty Images
अमरीका निकालेगा दूतावास के कर्मचारी
अमरीका ने घोषणा की है कि वुहान दूतावास के कर्मचारियों को वहां से निकाला जाएगा और इसके लिए मंगलवार को विशेष उड़ान जाएगी.
अमरीकी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अमरीकी नागरिक भी ज़्यादा ख़तरे में हैं और उनके लिए भी सेन फ़्रांसिस्को से उड़ान की व्यवस्था रहेगी.
वहीं, ब्रिटेन स्थित शोधकर्ताओं ने चेताया है कि वायरस को नियंत्रित करना चीन के बस में नहीं है.
कई शहरों में यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. रविवार से वुहान के केंद्रीय ज़िलों में निजी वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
दूसरा आपातकालीन अस्पताल बनाया जा रहा
सरकारी अख़बार पीपल्स डेली ने कहा है कि एक आपातकालीन अस्पताल बनाया जा रहा है जो कुछ ही सप्ताह में बन जाएगा और इसकी क्षमता 1,300 मरीज़ों की होगी.
वहीं, इसी तरह का एक दूसरा अस्पताल बनाया जा रहा है जो 1,000 मरीज़ों की क्षमता वाला है.
वुहान शहर ख़ूबे प्रांत में मौजूद है और वहां के लिए सेना के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम जा चुकी है. चीन और उसके बाहर कई दूसरे देशों में इस वायरस को लेकर चिंता साफ़ है.
चीन में शनिवार को लूनर न्यू ईयर का जश्न शुरू होने वाला था लेकिन कई शहरों में इसे रद्द कर दिया गया.
चीन की मुख्य भूमि पर यात्रा करने वाले लोगों का तापमान नापा जा रहा है और कई शहरों में ट्रेनें बंद कर दी गई हैं.
हॉन्गकॉन्ग में उच्चतम आपातकाल घोषित कर दिया गया है और स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















