You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
नाइजीरिया: इस्लामिक स्टेट ने 11 ईसाई बंधकों के सिर क़लम किए
इस्लामिक स्टेट समूह (आईएस) ने एक वीडियो जारी करके नाइजीरिया में 11 ईसाइयों की हत्या करने का दावा किया है.
इस वीडियो में कुछ लोगों का सिर क़लम करते हुए दिखाया गया है. 56 सेकंड का यह वीडियो आईएस की 'समाचार एजेंसी' अमाक़ ने जारी किया है.
मरने वालों की पहचान को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन वे सभी पुरुष थे. आईएस का कहना है कि उसने इन लोगों को पिछले दिनों नाइजीरिया के उत्तर-पूर्वी बोर्नो राज्य से अपने क़ब्ज़े में लिया था.
इस्लामिक स्टेट का कहना है कि उसने यह कार्रवाई इस साल अक्तूबर में अपने समूह के नेता और प्रवक्ता की सीरिया में हुई मौत का बदला लेने के इरादे से की है.
इस वीडियो को 26 दिसंबर को जारी किया गया था. विश्लेषकों का कहना है कि यह साफ़ है कि इस वीडियो क्रिसमस के दौरान इरादतन जारी किया गया.
क्या है वीडियो में
वीडियो को किसी अज्ञात जगह खुले में शूट किया गया है. बीच में मौजूद एक बंधक को गोली मारी गई जबकि 10 अन्य को धक्का मारकर ज़मीन पर गिराया गया और उनकी गर्दन काट दी गई.
इसी साल अक्तूबर में आईएस के पूर्व नेता अबु बकर अल-बग़दादी और प्रवक्ता अबुल हसन अल-मुहाजिर की सीरिया में मौत हो गई थी.
इसके ठीक दो महीने बाद 22 दिसंबर को इस्लामिक स्टेट ने इनकी मौत का 'बदला' लेने के लिए नया सैन्य अभियान छेड़ने का ऐलान किया था.
तब से लेकर उसने कई देशों में इस अभियान के तहत हमले करने की ज़िम्मेदारी ली है.
नाइजीरिया के इस्लामिक चरमपंथी समूह बोको हराम का एक धड़ा अब 'इस्लामिक स्टेट वेस्ट अफ़्रीका प्रोविंस' (इसवैप) के बैनर तले लड़ रहा है.
पिछले साल इसवैप ने बंधक बनाकर रखीं दो दाइयों की हत्या कर दी थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)