You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
दो साल के साहित्य नोबेल पुरस्कारों की एकसाथ हुई घोषणा
पोलिश लेखक ओल्गा टोकार्चुक और पीटर हैंडका को साहित्य का नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा की गई है.
इनमें से ओल्गा टोकार्चुक को 2018 के लिए जबकि पीटर हैंडका को 2019 के लिए पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. 2018 साहित्य पुरस्कार की घोषणा पिछले साल साहित्य का नोबेल की घोषणा नहीं किए जाने के कारण की गई है.
प्रतिष्ठित पुरस्कार देने वाली स्वीडिश एकेडमी ने पिछले साल एक यौन उत्पीड़न कांड के कारण पुरस्कार की घोषणा नहीं की थी.
टोकार्चुक को पिछले साल मैन बुकर इंटरनेशनल पुरस्कार भी दिया गया था. उन्हें 2018 का नोबेल पुरस्कार दिया गया है. इस साल का नोबेल हैंडका को दिया गया.
एकेडमी ने एक बयान में बताया है कि 76 वर्षीय ऑस्ट्रियाई उपन्यासकार और नाटककार हैंडका को भाषाई सरलता के साथ मानवीय अनुभवों की विशेषता और परिधि के बाहर एक प्रभावशाली काम करने के लिए साहित्य का नोबेल दिया गया है.
वहीं, अपनी पीढ़ी के व्यवसायिक रूप से सबसे अधिक सफल लेखकों में से एक 57 साल की पोलिश लेखक टोकार्चुक को जीवन की परिधियों से परे एक कथात्मक परिकल्पना करने के लिए पुरस्कार दिया गया है.
एकेडमी की सदस्य कटरीना फ्रॉस्टेंसन के पति ज़्यां क्लॉ अरनॉ के ख़िलाफ़ यौन उत्पीड़न के आरोपों के चलते पिछले साल साहित्य का पुरस्कार स्थगित कर दिया गया था. बलात्कार के मामले में दोषी ठहराये जाने के बाद अक्तूबर में उन्हें दो साल जेल की सज़ा सुनाई गई थी.
पुरस्कार प्रदान करने वाले संगठन के मुताबिक, फ्रॉस्टेंसन के हटने और हितों के टकराव और नोबेल विजेताओं के नाम लीक होने के आरोपों के कारण समारोह विवादों के दायरे में आ गया था. यह सब एकेडमी में जनता का विश्वास कम होने के कारण हुआ.
सभी पुरस्कार विजेताओं को 90 लाख स्वीडिश क्रोनर (£740,000) के अलावा एक मेडल और एक डिप्लोमा प्रदान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें—
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)