अमरीका में भारतीय मूल के सिख पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या

अमरीका के टेक्सस में भारतीय मूल के सिख पुलिस अधिकारी संदीप सिंह धालीवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

संदीप टेक्सस में भारतीय मूल के पहले सिख पुलिस अधिकारी थे. वो 42 वर्ष के थे.

संदीप उस वक़्त चर्चा में आए थे जब उन्होंने ड्यूटी के दौरान पगड़ी पहनने और दाढ़ी-मूंछ रखने की क़ानूनी लड़ाई जीती थी. वो पिछले 10 वर्षों से पुलिस सेवा में थे.

संदीप को पुलिस महकमे में धार्मिक आज़ादी की लड़ाई लड़ने वाले शख़्स के तौर पर जाना जाता था.

जानकारी के मुताबिक़, उन पर गोलियां उस वक़्त चलाई गईं जब वो ड्यूटी पर थे. टेक्सस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक़ संदीप सिंह धालीवाल पर 'धावा बोलकर' 'क्रूर और निर्मम तरीके' से हमला किया गया.

संदीप को हमलावर ने उस वक़्त गोली मारी जब वो दोपहर को शहर में ट्रैफ़िक कंट्रोल कर रहे थे.

हैरिस काउंटी के शेरिफ़ एडी गोंज़ालेज़ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, "संदीप ने एक गाड़ी को रोका. वाहन में एक महिला और एक पुरुष बैठे थे. गाड़ी रोके जाने पर उसमें से एक व्यक्ति बाहर आया और उसने संदीप पर बेरहमी से दो-तीन बार गोली चलाई.''

संदीप को हेलिकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई.

गोंज़ालेज़ ने ट्वीट करके उनकी मौत की सूचना दी और लिखा, "मुझे ये बताते हुए दुख हो रहा है कि हमने किसी अपने को खो दिया है. हमें अपने दुख को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं. हमने एक शानदार पिता, पति,बेटे, भाई और दोस्त को खोया है. हमने टेक्सस के 'पीस ऑफ़िसर' को खोया है."

अधिकारियों का कहना है कि हमलावर को पास के एक शॉपिंग सेंटर की तरफ़ भागते हुए देखा गया था.

पुलिस ने अभियुक्त की गाड़ी बरामद कर ली है और मामले की जांच की जा रही है.

शेरिफ़ के कार्यालय से किए गए एक ट्वीट में बताया गया कि इस मामले में रॉबर्ट सोलिस (47 वर्ष) नाम के एक शख़्स पर 'कैपिटल मर्डर' (हत्या) का मामला दर्ज किया गया है.

गोंज़ालेज़ ने बताया कि अधिकारियों ने एक हथियार भी बरामद किया है. पुलिस का मानना है कि शायद इसी से संदीप की हत्या की गई थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)