You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
पीएम मोदी और इमरान ख़ान से बात के बाद ट्रंप ने कहा- मुश्किल घड़ी लेकिन अच्छी बातचीत
अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने सोमवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान से फ़ोन पर बात की.
दोनों प्रधानमंत्रियों से बातचीत में ट्रंप ने कश्मीर पर जारी तनाव को कम करने का आग्रह किया है.
ट्रंप ने मंगलवार तड़के ट्विटर पर लिखा है, ''अपने अच्छे दोस्त भारत के प्रधानमंत्री मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान से व्यापार, रणनीतिक साझेदारी और सबसे महत्वपूर्ण कश्मीर मुद्दे पर जारी तनाव को कम करने को लेकर बात की. यह मुश्किल घड़ी है लेकिन अच्छी बातचीत हुई."
राष्ट्रपति ट्रंप की प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत को लेकर व्हाइट हाउस के प्रवक्ता होगन गाइडली ने कहा, ''अमरीकी राष्ट्रपति ने कश्मीर पर जारी तनाव को कम करने के लिए कहा है.''
कश्मीर पर दोनों देशों के बीच पाँच अगस्त से तनाव चरम है, जब भारत ने जम्मू-कश्मीर की स्वायत्तता को ख़त्म करने की घोषणा कर दी. व्हाइट हाउस ने कहा है कि ट्रंप और पीएम ख़ान सहयोग बढ़ाने को लेकर सहमत हैं.
इमरान ख़ान से बात करने से पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी से बात की थी. पाकिस्तान ने सोमवार को आरोप लगाया था कि भारतीय सैनिकों ने नियंत्रण रेखा पर भारी गोलीबारी की है.
व्हाइट हाउस ने अपने बयान में कहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने शांति की अहमियत पर भी दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों से बात की है.
इससे पहले रविवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने न्यू जर्सी में पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि पाकिस्तान को अमरीका से मिलने वाली सुरक्षा मदद में 1.3 अरब डॉलर की कटौती के बाद रिश्ते सुधर गए हैं.
ट्रंप ने कहा कि इससे साबित होता है कि आर्थिक सहयोग विदेश नीति का प्रभावी टूल नहीं है. ट्रंप ने ये भी कहा कि 22 जुलाई को वॉशिंगटन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के साथ अच्छी मीटिंग हुई थी. राष्ट्रपति ट्रंप ने पिछले साल घोषणा की थी कि पाकिस्तान आतंकवादियों के ख़िलाफ़ प्रभावी कार्रवाई नहीं करता है तब तक सुरक्षा मदद बहाल नहीं होगी.
ट्रंप से बातचीत पर भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कई ट्वीट किए हैं. उनमें से एक ट्वीट में बताया गया है कि मोदी ने ट्रंप से जून के आख़िर में ओसाका में हुए जी-20 सम्मेलन का भी ज़िक्र करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत और अमरीका के वित्त मंत्री दोनों देशों के लाभ के लिए जल्द मुलाक़ात करेंगे.
इसी के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने आतंक और हिंसा मुक्त वातावरण के महत्व पर भी बल दिया. उन्होंने कहा कि बिना किसी अपवाद के सीमा पार आतंकवाद से दूर रहना चाहिए.
साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप से दोहराया कि वह ग़रीबी, अशिक्षा और बीमारियों से लड़ाई के मार्ग पर चलने वाले हर किसी को सहयोग देने को तैयार हैं.
अमरीकी राष्ट्रपति के साथ मोदी ने अफ़ग़ानिस्तान की स्वतंत्रता के 100 साल का भी ज़िक्र किया. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र अफ़ग़ानिस्तान को लोकतांत्रिक, सुरक्षित और संगठित रखने के काम में भारत की अटूट प्रतिबद्धता रही है.
इसके साथ ही उन्होंने डोनल्ड ट्रंप की उनसे नियमित संपर्क में रहने की सराहना की.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो सकते हैं.)