नवाज़ शरीफ़ की बेटी मरियम नवाज़ गिरफ़्तार

मरियम

इमेज स्रोत, Getty Images

पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज़ की उपाध्यक्ष मरियम नवाज़ शरीफ़ को पाकिस्तान की जाँच एजेंसी नेशनल एकाउंटिबिलिटी ब्यूरो यानी एनएबी ने हिरासत में लिया है. मरियम को चौधरी शुगर मिल केस में हिरासत में लिया गया है.

मरियम को उस वक़्त हिरासत में लिया गया जब वो कोट लखपत जेल में पूर्व प्रधानमंत्री और अपने पिता नवाज़ शरीफ़ से मिलने गई थीं. शाम में तीन बजे एनएबी ने मरियम को पेश होने के लिए कहा था.

मरियम को एक प्रश्नावली दी गई थी और ये प्रश्न चौधरी शुगर मिल से जुड़े हैं. इन सारे सवालों का जवाब मरियम को गुरुवार तीन बजे तक देना था. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मरियम को एनएबी मुख्यालय ले जाया गया है.

पेश नहीं होने के लिए एनएबी ने पहले ही वॉरंट जारी किया था. इससे पहले 31 जुलाई को मरियम एनएबी में पेश हुई थीं और अपना बयान रिकॉर्ड कराया था. यह बयान चौधरी शुगर मिल में संदिग्ध व्यापारिक लेनदेन को लेकर था. चौधरी शुगर मिल में मरियम के सबसे ज़्यादा शेयर हैं.

पाकिस्तान पीपल्स पार्टी प्रमुख बिलावल भुट्टो ज़रदारी नेशनल असेंबली की कार्यवाही में मरियम की गिरफ़्तारी का मुद्दा उठाया है. जियो टीवी के अनुसार बिलावल ने कहा, ''इस नया पाकिस्तान में आपने मरियम को बिना कोई गुनाह के गिरफ़्तार कर लिया है.'' प्रधानमंत्री के विशेष सहयोगी शहज़ाद अकबर ने बुधवार को कहा था कि शरीफ़ परिवार ने चौधरी शुगर मिल का इस्तेमाल मनी लॉन्डरिंग में किया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)