ब्राज़ील: जेल में गैंगवार, मारे गए 52 क़ैदी

इमेज स्रोत, Getty Images
ब्राज़ील के पारा राज्य की एक जेल में दो गुटों के बीच हुए संघर्ष में कम से कम 52 क़ैदियों की मौत हो गई.
अधिकारियों के मुताबिक़ अल्टामीरा जेल में करीब पांच घंटे तक गैंगवार जारी रहा.
स्थानीय मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक एक हिस्से में क़ैद एक गैंग के लोग जेल के दूसरे हिस्से में पहुंच गए और इसके बाद संघर्ष शुरू हो गया.
अधिकारियों ने बताया कि मारे गए लोगों में से 16 के सिर कलम कर दिए गए.
रिपोर्टों में ये भी जानकारी दी गई है कि जेल के एक हिस्से में आग लगा दी गई और धुएं की वजह से कई लोगों का दम घुट गया.
ये भी पढ़ें: ब्राज़ील की जेल में फिर दंगा, क़ैदियों के सिर काटे

इमेज स्रोत, Getty Images
अधिकारियों को बनाया था बंधक
क़ैदियों ने जेल के दो अधिकारियों को भी बंधक बना लिया था. रिपोर्टों के मुताबिक उन्हें अब छुड़ा लिया गया है.
अधिकारियों के मुताबिक हिंसा की शुरुआत स्थानीय समय के मुताबिक सुबह सात बजे के करीब हुई और संघर्ष पर दोपहर के करीब तक काबू पाया जा सका.
ब्राज़ील की मीडिया में जो वीडियो दिखाए जा रहे हैं, उसमें जेल की एक इमारत से धुआं निकलता दिख रहा है.
एक अन्य वीडियो क्लिप में क़ैदी जेल की छत पर घूमते दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ब्राज़ील की जेल में दंगा, 50 की मौत

इमेज स्रोत, Getty Images
जेल में क्षमता से ज़्यादा क़ैदी
जेल में जिन दो गैंग के बीच लड़ाई हुई है, अधिकारियों ने उनके नाम की अब तक जानकारी नहीं दी है.
ब्राज़ील की जी1 समाचार संस्था के मुताबिक अल्टामीरा की जिस जेल में हिंसा हुई है, वहां 200 क़ैदियों को रखने की क्षमता है लेकिन वहां 311 क़ैदी थे.
ब्राज़ील की जेलों में हिंसा की घटनाएं आम हैं. देश की जेलों में करीब सात लाख लोग बंद हैं. ज़्यादातर जेलों में क्षमता से अधिक क़ैदी हैं.
विरोधी गुटों के बीच जेल में संघर्ष की ख़बरें लगातार आती रहती हैं.
मई महीने में एक ही दिन देश की चार अलग-अलग जेलों में हुए संघर्ष में 40 लोगों की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें: क्यों सुलग रहा है ब्राज़ील का एक शहर?
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














