You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
नीरव मोदी की ज़मानत याचिका फिर ख़ारिज
- Author, गगन सबरवाल
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, लंदन
लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने एक बार फिर भारत के हीरा कारोबारी नीरव मोदी की ज़मानत याचिका ख़ारिज कर दी है.
भारत सरकार की तरफ़ से अदालत में पेश हुए वकील ने कहा कि अगर नीरव मोदी को ज़मानत मिलती है तो वो सबूतों और गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं.
नीरव मोदी के वकील क्लेयर मोंटोगोमरी ने अदालत में बेल सिक्यॉरिटी के तौर पर 20 लाख पाउंड देने का प्रस्ताव रखा था. मोदी इसी साल मार्च महीने में लंदन में गिरफ़्तार किए गए थे.
मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक से क़रीब 13 हज़ार करोड़ रुपए का कर्ज़ लेकर न चुकाने के आरोप हैं. इसे भारत का सबसे बड़ा बैंक घोटाला भी माना जाता है.
भारत ने अगस्त में ब्रिटेन से नीरव मोदी को प्रत्यर्पित करने की मांग की थी.
नीरव मोदी जनवरी 2018 से ब्रिटेन में रह रहे हैं.
ज़मानत याचिका ख़ारिज होने की क्या वजहें थीं
इस बात का पहले से अंदाज़ा था कि नीरव मोदी बेल सिक्यॉरिटी के तौर पर दिए जाने वाले पैसों को बढ़ाएंगे और उन्होंने ऐसा किया भी. उनकी तरफ से उनके वकील ने 10 लाख पाउंड से बढ़ा कर इसे सीधे 20 लाख पाउंड करने की पेशकश की.
जज एमा आर्बुथनॉट ने याचिका रद्द करने के पीछे तीन बड़े कारण बताए हैं.
पहला ये कि यूके में रहने वाले समुदाय के साथ नीरव मोदी के गहरे रिश्ते नहीं हैं. उनका कहना था कि यहां नीरव मोदी के निजी रिश्ते नहीं हैं जिस कारण उन्हें बेल दी जा सके.
दूसरा कारण जज ने बताया कि नीरव मोदी के ऊपर भारतीय बैंक से कर्ज़ का जो बोझ है वो इतनी बड़ी रकम है कि इसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता. उन्होंने इसे धोखाधड़ी का बहुत बड़ा मामला बताया.
जज का कहना था कि कर्ज़ की इस रकम के सामने बेल सिक्यॉरिटी के तौर जिस 20 लाख पाउंड की पेशकश नीरव मोदी ने की है वो ज़मानत याचिका स्वीकार करने के लिए नाकाफी है.
उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें लगता है कि अगर नीरव की ज़मानत याचिका स्वीकार कर ली जाती है तो हो सकता है कि वो सरेंडर न करें यानी हो सकता है कि वो यहां से भाग जाएं.
जज के फ़ैसले के बाद अब नीरव मोदी को वापिस वैंड्सवर्थ जेल ले जाया गया है. जज ने इसी साल उन्हें 30 मई की तारीख दी है जब उनके प्रत्यर्पण मामले की पहली सुनवाई होगी.
कौन हैं नीरव मोदी
नीरव मोदी भारत के चर्चित हीरा कारोबारी हैं. वे 2.3 अरब डॉलर की ज्वेलरी डिजाइनर कंपनी फ़ायरस्टार डायमंड के संस्थापक हैं और उनके ग्राहकों में दुनिया के जाने-माने लोग शामिल हैं.
नीरव डायमंड का कारोबार करने वाले परिवार से आते हैं और बेल्जियम के एंटवर्प शहर में उनका पालन-पोषण हुआ है.
युवा उम्र से ही उनकी दिलचस्पी आर्ट और डिजाइन में थी और वो यूरोप के अलग-अलग म्यूज़ियम में आते-जाते थे.
इसके बाद भारत में जाकर बसने और डायमंड ट्रेडिंग बिज़नेस के सभी पहलुओं की ट्रेनिंग लेने के बाद साल 1999 में उन्होंने फ़ायरस्टार की नींव रखी.
ये एक डायमंड सोर्सिंग और ट्रेडिंग कंपनी है. साल 2008 में नीरव के एक करीबी दोस्त ने उन्हें ईयररिंग बनाने को कहा.
साल 2010 में वो क्रिस्टी और सॉदबी के कैटालॉग पर जगह बनाने वाले पहले भारतीय ज्वेलर बने. साल 2013 में वो फ़ोर्ब्स लिस्ट ऑफ़ इंडियन बिलिनेयर में आए और तब से अपनी जगह बनाए हुए हैं.
नीरव मोदी कंपनी के आभूषण केट विंस्लेट, रोज़ी हंटिंगटन-व्हाटली, नाओमी वॉट्स, कोको रोशा, लीज़ा हेडन और ऐश्वर्या राय जैसे भारतीय और अंतरराष्ट्रीय स्टाइल आइकन पहनते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)