वेनेज़ुएला: ख्वान ग्वाइडो पर तख्ता पलट का आरोप

सुरक्षाकर्मी

इमेज स्रोत, AFP

वेनेज़ुएला में विपक्षी नेता ख्वान ग्वाइडो ने राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के ख़िलाफ़ एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है.

उन्होंने राष्ट्रपति मादुरो को हटाने के लिए निर्णायक कार्रवाई की अपील की है जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए हैं.

प्रदर्शनकारी

इमेज स्रोत, Reuters

राजधानी कराकस में एक सैन्य ठिकाने के बाहर ख्वान ग्वाइडो के समर्थकों की सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़पें हुई हैं.

ख्वान ग्वाइडो ने सेना से समर्थन भी मांगा है.

प्रदर्शनकारी

इमेज स्रोत, AFP GETTY

लेकिन राष्ट्रपति मादुरो के वफ़ादार सुरक्षाबलों ने सामरिक रूप से महत्वपूर्ण ठिकानों को अपने नियंत्रण में ले लिया है.

सैनिकों ने प्रदर्शनकारियों पर रबर की गोलियां चलाई हैं और आंसू गैस के गोले भी दागे हैं.

प्रदर्शनकारी

इमेज स्रोत, Getty Images

कुछ ख़बरों में कहा गया है कि प्रदर्शनकारियों पर जानलेवा गोलियां भी चलाई गई हैं.

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वो इसके बावजूद डटे रहेंगे.

सुरक्षाकर्मी

इमेज स्रोत, AFP GETTY

वेनेज़ुएला के सैन्य जनरल व्लादिमीर पड्रिनो ने कहा है कि सेना राष्ट्रपति मादुरो के साथ है.

अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने कहा है कि सेना ने यदि नागरिकों पर बल-प्रयोग किया तो ये बहुत बड़ी ग़लती होगी.

राष्ट्रपति मादुरो और विपक्षी नेता ख्वान ग्वाइडो
इमेज कैप्शन, राष्ट्रपति मादुरो और विपक्षी नेता ख्वान ग्वाइडो

रूस और तुर्की ने ख्वान ग्वाइडो पर आरोप लगाया है कि वो वेनेज़ुएला में हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं.

वहीं बोलिविया और क्यूबा जैसे लैटिन अमरीकी देशों ने ख्वान ग्वाइडो की आलोचना की है और इसे विदेशी हितों की ख़ातिर तख़्ता पलट की कोशिश बताया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)