#Christchurch: हमलावर ने पांच बंदूकों का इस्तेमाल किया

इमेज स्रोत, Getty Images
न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों पर हमला करके कम से कम 49 लोगों की जान लेने वाले हमलावर को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा.
पुलिस ने अभी हमलावर युवक का नाम सार्वजनिक नहीं किया है. इस 28 वर्षीय युवक पर क़त्ल के आरोप तय किए गए हैं.
न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न के मुताबिक़ हमलावर युवक ऑस्ट्रेलिया का नागरिक है.
प्रधानमंत्री ने कहा है कि शुक्रवार को हुए हमले के बाद देश के बंदूक रखने संबंधी क़ानून में बदलाव किया जाएगा.
उन्होंने ये भी कहा है कि हमला बेहद सुनियोजित ढंग से किया गया था और हमलावर के पास बंदूक रखने का लाइसेंस था. हमले के दौरान पांच बंदूकों का इस्तेमाल किया गया.
पुलिस जांच के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में कुल तीन लोग गिरफ़्तार किए गए हैं जिनमें से दो लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है. इन दोनों का अब तक कोई आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है.
इसी बीच मौके से गिरफ़्तार किए गए एक अन्य हथियारबंद व्यक्ति को रिहा कर दिया गया है. पुलिस जांच में पता चला है कि ये व्यक्ति पुलिस की मदद करने की कोशिश कर रहा था.
'हमले ने शहर को बदल दिया है'

इमेज स्रोत, Getty Images
क्राइस्टचर्च की मेयर लिएन डालज़ील ने कहा है कि दो मस्जिदों पर हुए हमले ने शहर को हमेशा के लिए बदल दिया है.
उन्होंने कहा कि शहर में शनिवार को झंडे आधे झुकाए जाएंगे और साथ ही शहर में होने वाले कई खेल और मनोरंजन कार्यक्रमों को रद्द किया गया है.
मेयर ने बताया कि स्थानीय प्रशासन मुस्लिम समुदाय के साथ मिलकर मारे गए लोगों को दफ़नाने के लिए जगह के इंतज़ाम में जुटा है.
मेयर के मुताबिक़ जिस अस्पताल में पीड़ितों का इलाज चल रहा है उसके नज़दीक बॉटेनिकल गार्डन की दीवार को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए समर्पित किया जा रहा है.
दुनियाभर में शोक

इमेज स्रोत, PA

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज स्रोत, EPA

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज स्रोत, PA

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज स्रोत, PA

इमेज स्रोत, PA

इमेज स्रोत, EPA

इमेज स्रोत, EPA
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













