#Christchurch हमला 'मैं बस उसकी गोलियां ख़त्म होने की प्रार्थना कर रहा था'

न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में हुई गोलीबारी को लेकर लगातार नई जानकारियां सामने आ रही हैं. इस हमले में बचे पीड़ितों ने उस भयानक मंज़र के बारे में बताया.

ये हमले अल नूर मस्जिद और लिनवुड मस्जिद में हुए. अल नूर मस्जिद में हमला तब हुआ जब अंदर नमाज पढ़ी जा रही थी.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गोलियों की आवाज़ सुनते ही वो जान बचाने के लिए भागने लगे.

'इंतज़ार और प्रार्थना'

एक शख़्स जिनके कपड़ों पर खून लगा हुआ था, उन्होंने स्थानीय मीडिया को बताया कि उन्होंने बंदूकधारी को एक शख़्स के सीने में गोली मारते देखा.

उन्होंने बताया कि गोलीबारी करीब 20 मिनट तक चली और करीब 60 लोग तक इसमें घायल हुए.

प्रत्यक्षदर्शी ने न्यूज़ चैनल टीवीएनज़ेड को बताया, ''मुझे लग रहा था कि उसके पास गोलियां ख़त्म हो गई थीं. मैं बस इंतज़ार कर रहा था और प्रार्थना कर रहा था कि उसकी गोलियां ख़त्म हो जाएं.''

बंदूकधारी ने सबसे पहले पुरुषों की प्रार्थना वाले कमरे को निशाना बनाया और उसके बाद महिलाओं के कमरे पर हमला किया.

प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, ''वह इस तरफ़ आया और उसने गोलीबारी की और फिर वो दूसरे कमरे में गया और महिलाओं के सेक्शन में गोलियां चलाईं. मैंने सुना कि एक महिला की मौत भी हो गई थी. मेरा भाई वहां है और मुझे नहीं पता कि वो सुरक्षित है या नहीं.''

'गोलियों के सैकड़ों खोल'

इस हमले में अपनी जान बचाने वाले एक और शख़्स ने बताया कि लोग अपनी जान बचाने के लिए खिड़कियां तोड़कर भागे.

उन्होंने रेडियो न्यूज़ीलैंड को बताया, ''उसने लोगों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. अगर उसे कोई ज़िंदा दिखता तो वो उन्हें फिर गोली मारने लगता. वह किसी को भी ज़िंदा नहीं देखना चाहता था.''

व्हीलचेयर पर मौजूद हमले में बचे फ़रीद अहमद ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि उनकी पत्नी ज़िंदा है या नहीं.

उन्होंने टीवीएनज़ेड को बताया, ''मैं कमरे में था और मैंने देखा कि एक लड़का कमरे की तरफ़ आ रहा था कि तभी उसे पीछे से गोली लगी और वो मर गया. मैंने फर्श पर गोलियों के खोल देखे, वो सैकड़ों की संख्या में थे.''

लिनवुड शूटिंग

दूसरी मस्जिद, लिनवुड मस्जिद के हमले में एक शख़्स ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उन्होंने देखा कि हेलमेट पहना एक बंदूकधारी काले रंग की मोटरसाइकिल पर आया और अंदर प्रार्थना कर रहे करीब 100 लोगों पर गोलियां चला दीं.

अल नूर मस्जिद पर हुए पहले हमले के तुरंत बाद ही ये हमला हुआ.

प्रत्यक्षदर्शी सैयद अहमद ने stuff.co.nz को ब​ताया कि हमलावर गोली चलाते वक़्त 'कुछ चिल्ला रहा था'.

उन्होंने देखा कि हमलावर ने आठ लोगों को मारा और जिसमें उनके दो दोस्त भी शामिल थे.

आसपास की इमारतें बंद

घटनास्थल के आसपास के इलाक़े की इमारतों को बंद करा दिया गया है.

अल नूर मस्जिद और क्राइस्टचर्च अस्पताल के पास मौजूद एक रेस्टोरेंट के प्रबंधक ने कहा कि पुलिस की चेतावनी के बाद हमने अपने दरवाजे बंद कर दिए.

पेगासस आर्म्स से एलेक्स ने बीबीसी को बताया, ''हमने सायरन की आवाज़ सुनी और देखा कि ऊपर हेलिकॉप्टर उड़ रहे हैं. तभी ख़बरें आनी शुरू हो गईं और मुझे अपने दोस्तों से पता चला कि वहां गोलीबारी हुई है और आसपास शूटर भी हैं.''

एलेक्स ने बताया, ''हम लगातार टीवी देख रहे थे. कुछ लोग इसके चलते बहुत घबरा भी गए थे लेकिन आमतौर पर शांत थे.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)