एक दशक से कोमा में जी रही महिला कैसे बन गई मां?

कोमा की अवस्था में रहने वाले मरीज़ को 24 घंटे देखभाल की ज़रूरत होती है

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कोमा की अवस्था में रहने वाले मरीज़ को 24 घंटे देखभाल की ज़रूरत होती है

अमरीका के एरिज़ोना राज्य में एक हैरान करने वाली घटना में एक दशक से कोमा में जी रही एक महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया है.

पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं इस बीमार महिला का यौन उत्पीड़न तो नहीं हुआ.

पीड़ित महिला फीनिक्स इलाके के नज़दीक स्थित हेसींडा हेल्थकेयर के एक क्लीनिक में भर्ती थी.

हेसींडा हेल्थकेयर ने इस मामले में अधिक जानकारी नहीं दी है, उनकी तरफ से इस मामले पर सिर्फ अफसोस जताया गया है.

अमरीकी टीवी चैनल सीबीएस के अनुसार नवजात स्वस्थ है. साथ ही सूत्रों के हवाले से इस चैनल ने बताया है कि क्लीनिक के स्टाफ को महिला के गर्भवती होने की सूचना नहीं थी.

महिला की पहचान अभी तक ज़ाहिर नहीं की गई है.

अमरीका के एरिज़ोना राज्य के फीनिक्स इलाके में स्थित हसींडा हेल्थकेयर का क्लीनिक

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अमरीका के एरिज़ोना राज्य के फीनिक्स इलाके में स्थित हसींडा हेल्थकेयर का क्लीनिक

फीनिक्स पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया है कि इस मामले की जांच फिलहाल जारी है. हालांकि उन्होंने यह बताने से इंकार कर दिया कि जांच कब शुरू हुई.

वहीं सीबीएस फीनिक्स से जुड़े चैनल केपीएचओ-टीवी ने बताया है कि महिला ने 29 दिसंबर को बच्चे को जन्म दिया.

अपनी रिपोर्ट में चैनल ने एक सूत्र के हवाले से बताया है, ''क्लीनिक के स्टाफ को महिला के गर्भवती होने की जानकारी तब तक नहीं थी जब तक उस महिला ने बच्चे को जन्म नहीं दे दिया.''

समाचार चैनल के सूत्र ने बताया है कि महिला को हरवक़्त देखभाल की ज़रूरत रहती थी. इस वजह से कमरे में बहुत से लोग आते-जाते थे.

सुरक्षा बढ़ाई गई

सूत्रों के अनुसार इस वाकये के बाद से क्लीनक ने अपने कुछ नियमों में बदलाव भी किया है.

नए नियमों के अनुसार अब अगर कोई पुरुष किसी महिला मरीज़ से मिलने आएगा तो उनके साथ एक महिला स्टाफ भी साथ जाएगी.

हेसींडा हेल्थकेयर की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है, ''हमें इस मामले के बारे में हाल ही में पता चला और हमें इसका बहुत खेद है. अपने मरीजों की सुरक्षा और सेहत का ख्याल रखना हमारे लिए सबसे ज़रूरी काम है.''

बयान में बताया गया है कि हेसींडा हेल्थकेयर इस मामले में चल रही जांच में अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं.

वीडियो कैप्शन, एक शोध में पता चला है कि प्रेग्नेंसी के दौरान डिप्रेशन के मामले बढ़ रहे हैं.

हेल्थकेयर के प्रवक्ता डेविड लीबोविट्ज़ ने साथ ही कहा कि वे चाहते हैं कि इस मामले की जांच जल्द पूरी हो और सच्चाई सभी के सामने आए.

वहीं एरिज़ोना के स्वास्थ्य विभाग की ओर से कहा गया है कि उन्होंने इस तरह के मरीजों की सुरक्षा व्यवस्था जांचने के लिए एक टीम को अन्य अस्पतालों में भी भेजा है.

ये भी पढ़ेंः

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)