You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
रूस में भीषण धमाका, 4 की मौत, 40 लापता
रूसी शहर माग्नितोगोर्स्क में एक इमारत में भीषण धमाका हुआ है जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है.
उरल प्रांत में आने वाले इस शहर के अधिकारियों का कहना है कि धमाका की वजह गैस रिसाव है.
धमाके के कारण इमारत के 48 फ्लैट पूरी तरह नेस्तानाबूत हो गए हैं. बताया जा रहा है कि ये इमारत 120 लोगों के रहने का ठिकाना था.
इमारत के मलबे से अब तक 16 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है जिनमें सात बच्चे शामिल हैं. चार घायलों को अस्पताल भी पहुंचाया गया है.
मिल रही जानकारी के अनुसार अब तक 40 लोगों का पता नहीं चल पाया है. हालांकि रूसी समाचार चैनल वेस्ती ने अधिकारियों के हवाले से कहा है कि अब तक इमारत में रहने वालों में से 50 लोगों को बचा लिया गया है.
आशंका जताई जा रही है कि मलबे में अब भी कई लोग दबे हो सकते हैं.
लेकिन वक्त के साथ ये राहत के काम में मुश्किल आ सकती है क्योंकि सर्दी के दिनों में माग्नितोगोर्स्क शहर का पारा माइनस 17 डिग्री सेल्सियस तक होता है. रात को तापमान न्यूनतम माइनस 29 डिग्री सेल्सियस तक भी चला जाता है.
पुतिन ने किया हरसंभव मदद का वादा
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हादसे की जगह पहुंच कर राहत और बचाव कार्य का निरीक्षण किया.
उन्होंने कहा, "आज दिसंबर की 31 तारीख है. पूरी दुनिया जश्न में डूबी है लेकिन माग्नितोगोर्स्क शहर में ये भयंकर हादसा हो गया है. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है और मैं वादा करता हूं कि पीड़ितों की हर प्रकार से मदद की जाएगी."
हादसे में बची एक महिला ने बताया कि "घर की छत गिरने की आवाज़ से मेरी आंख खुली. मैंने देखा कि घर की एक दीवार ग़ायब है और मुझे अपने बेटे और मां की आवाज़ सुनाई दे रही थी जो मलबे में दबे हुए थे."
हादसे के कारण प्रभावित इमारत से सटी अन्य इमारतों को भी नुक़सान पहुंचा है.
हादसे की एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा "मैंने खिड़की से बाहर झांका तो देखा कि पूरी इमारत मलबे में तब्दील हो चुकी है. धुंआ उठ रहा है. उसी वक्त बचावकर्मियों ने घर का दरवाज़ा खटखटाया और हमें बाहर निकलने के लिए कहा."
धमाका स्थानीय समयानुसार 06 बज तक 02 मिनट पर हुआ.
माना जा रहा है कि धमाका इमारत की पहली मंज़िल पर हुआ जहां कई दफ्तर हैं. धमाका इतना तेज़ था कि इमारत के ऊपर की सातों मंज़िलें भरभरा कर गिर गई.
माग्नितोगोर्स्क शहर देश की राजधानी मॉस्को से कऱीब 16,00 किलोमीटर उत्तरपूर्व की तरफ है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)