You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
बॉक्सिंग डे टेस्ट को ये नाम कैसे मिला?
- Author, टीम बीबीसी हिन्दी
- पदनाम, नई दिल्ली
क्रिसमस या बड़े दिन के अगले रोज़ को दुनिया के कई हिस्सों में बॉक्सिंग डे कहा जाता है? और जैसे ही ये नाम दिमाग में आता है तो ख्याल आता है रिंग और बरसते मुक्कों का.
कोई भी इस बात का अंदाज़ा लगा सकता है कि बॉक्सिंग डे का सीधा नाता बॉक्सिंग के खेल से है. लेकिन ऐसा है नहीं.
बॉक्सिंग डे दरअसल छुट्टी का दिन है, जो क्रिसमस के अगले रोज़ होता है. इसकी जड़ें ब्रिटेन से जुड़ी हैं, लेकिन ये उन देशों में भी मनाया जाता है जो पहले ब्रिटिश साम्राज्य के तहत आते थे.
वेस्टर्न क्रिश्यनिटी के लिटर्जिकल कैलेंडर में बॉक्सिंग डे, क्रिसमसटाइड का दूसरा दिन होता है और इसे सैंट स्टीफ़ंस डे भी कहा जाता है. आयरलैंड और स्पेन के कैटेलोनिया में इसे सैंट स्टीफ़ंस डे के रूप में ही मनाया जाता है.
ऑस्ट्रेलिया में हर साल इस दिन टेस्ट मैच ज़रूर खेला जाता है और इस मैच को बॉक्सिंग डे टेस्ट कहा जाता है.
रोमानिया, हंगरी, पोलैंड, नीदरलैंड्स जैसे देशों में 26 दिसंबर का दिन सेकेंड क्रिसमस डे के रूप में मनाया जाता है.
बॉक्सिंग डे नाम कैसा पड़ा?
लेकिन 26 दिसंबर के दिन का नाम बॉक्सिंग डे कैसे पड़ा, इसे लेकर कई कहानियां हैं. ऑक्सफ़ोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी इस दिन को साल 1830 और ब्रिटेन से जोड़ती है, जिसमें कहा गया है कि ये क्रिसमस के दिन के बाद सप्ताह का पहला रोज़ होता है.
इसमें कहा गया है कि ये अवकाश का दिन होता है, जिसमें अलग-अलग जगह काम करने वाले लोगों को क्रिसमस-बॉक्स मिलता है. इसी बॉक्स से संभवत: बॉक्सिंग डे नाम बना.
जो लोग चिट्ठियां या अख़बार डालते हैं, उन्हें छोटे बक्से में तोहफ़ा देने की परंपरा आज भी है. ये बात और है कि ये तोहफ़ा क्रिसमस के अगले दिन के बजाय पिछले रोज़ ही दे दिया जाता है.
पुराने वक़्त में ज़मीदार अपने खेतों में काम करने वाले मज़दूरों को बॉक्स में तोहफ़े दिया करते थे.
इन बॉक्स में घर पर काम आने वाली चीज़ें या फिर खेती में इस्तेमाल होने वाले टूल हुआ करते थे. ये साल भर मज़दूरों के कामकाज के बदले दिए जाते हैं और मालिक इस तरह अपने कर्मचारियों को धन्यवाद देता है.
क्रिसमस के अगले दिन छुट्टी होने की वजह से लोग त्योहार की ख़ुमारी और थकान उतारते हैं. परिवार के साथ वक़्त गुज़ारते हैं. कुछ लोग इस दिन ग्रामीण इलाकों की तरफ़ जाते हैं, तो दूसरे दुकानों में लगे सेल की ओर दौड़ लगाते हैं.
इस दिन होते हैं पारंपरिक खेल
बॉक्सिंग डे को खेलों के लिहाज़ से भी अहम दिन माना जाता है. पारंपरिक रूप से इस रोज़ लोमड़ियों के शिकार का खेल भी खेला जाता था.
लाल कोट पहनकर घोड़े पर सवार लोगों का शिकारी कुत्तों के साथ निकलना एक प्रतीक के रूप में देखा जाता है. अब लोमड़ियों के शिकार पर पाबंदी है, लेकिन घुड़सवारी और फ़ुटबॉल तो अब भी खेला जाता है.
बॉक्सिंग डे के मौके पर कई देशों में बैंकों की भी छुट्टी रहती है. अगर ये दिन शनिवार को पड़ता है तो सोमवार को अवकाश रहता है. कई स्टोर इस दिन ख़ास पोस्ट-क्रिसमस सेल भी लगाते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)