जर्मनी में चॉकलेट से हुआ रोड जाम

सड़क पर बिखरी चॉकलेट

इमेज स्रोत, Reuters

सड़कें आम तौर पर काले रंग की होती हैं मगर जर्मनी में एक सड़क का रंग ही बदल गया - वो भूरी हो गई.

और ये इसलिए हुआ क्योंकि उस सड़क पर चॉकलेट की चादर बिछ गई.

जर्मनी के वेस्टनेन शहर में हुआ ये कि एक फ़ैक्टरी में चॉकलेट से भरा एक टैंक लीक करने लगा और एक टन चॉकलेट बाहर निकल रास्ते पर बिखर गया.

ठंड काफ़ी थी और देखते-देखते ये चॉकलेट जम गई और रास्ते को बंद करना पड़ गया.

सड़क पर बिखरी चॉकलेट

इमेज स्रोत, Reuters

फिर अग्निशमन दल को बुलाया गया और 25 दमकल कर्मचारियों ने गर्म पानी और फ़ावड़े आदि का इस्तेमाल कर चॉकलेट को रास्ते से साफ़ किया.

इस काम में फ़ैक्ट्री के कर्मचारियों ने भी रास्ते की सफ़ाई में हाथ बँटाया.

अग्निशमन विभाग ने कहा काफ़ी चॉकलेट बह गया मगर इस बात की संभावना बहुत कम है कि क्रिसमस पर चॉकलेट की क़िल्लत होगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)