स्टीफ़न बारक्ले बने नए ब्रैक्सिट सेक्रेटरी

इमेज स्रोत, EPA
उत्तर पूर्व कैम्ब्रिजशायर से सांसद और ब्रैक्सिट के समर्थक रहे स्टीफ़न बारक्ले को टेरीज़ा मे कैबिनेट में नए ब्रैक्सिट सेक्रेटरी के तौर पर नियुक्त किया गया है.
स्टीफ़न बारक्ले से पहले डॉमिनिक राब ब्रैक्सिट सेक्रेटरी के पद पर थे. लेकिन, प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे के ब्रैक्सिट पर नया मसौदा लाने के विरोध में उन्होंने गुरुवार को इस्तीफ़ा दे दिया था.
प्रधानमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि बारक्ले का काम ब्रेक्सिट के लिए देश के भीतर तैयेरियां करना होगा ना कि इससे संबंधित बातचीत में हिस्सा लेगा.
इससे पहले स्टीफ़न स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण मंत्री के तौर पर काम कर रहे थे. उनकी जगह इस पद पर अब स्टीफ़न हैमम्ड काम करेंगे.
बारक्ले सिटी मिनिस्टर का पद भी संभाल चुके हैं. वो बारक्लेज़ बैंक के पूर्व निदेशक भी रह चुके हैं.

इमेज स्रोत, EPA
नए ब्रैक्सिट सेक्रेटरी के नाम की घोषणा से पहले नए वर्क एंड पेंशन सेक्रेटरी के तौर एम्बर रड के नाम की भी घोषणा की गई. ब्रेक्सिट के मुद्दे पर पूर्व वर्क एंड पेंशन सेक्रेटरी इस्थर मेक्वे ने भी अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.
बीबीसी की सहायक राजनीतिक संपादक नॉर्मन स्मिथ का कहना है कि उनका नाम "घर-घर में पहचाने जाने वाला नाम" नहीं हैं लेकिन वो अपने काम को बेहद निष्ठा से निभाने वाले माने जाते हैं. वह अब तक कभी सरकार के विरोध में नहीं गए हैं.
ब्रैक्सिट सेक्रेटरी का पद बनने के बाद से स्टीफ़न बारक्ले इस पद पर काम करने वाले तीसरे व्यक्ति हैं. इससे पहले इस पद पर काम कर रहे डेविड डेविस ने भी इस्तीफ़ा दिया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












