अमरीकी मध्यावधि चुनाव: कांग्रेस पहुंचीं रिकॉर्डतोड़ महिलाएं

अमरीका

इमेज स्रोत, Getty Images

11.50

हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के लिए क़रीब 89 महिलाएं चुनी गई हैं. मौजूदा रिकॉर्ड 84 महिलाओं का था. अभी काफी सीटों पर नतीजे आने बाकी हैं. इनमें वो दो मुस्लिम महिलाएं भी शामिल हैं, जिन्होंने पहली बार कांग्रेस में जगह बनाई है. ये महिलाएं हैं डेमोक्रेटिक पार्टी की इल्हान उमर और राशिदा तालिब.

11.00

हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में डेमोक्रेटिक पार्टी जीत की ओर बढ़ रही है. डेमोक्रेटिक पार्टी की नैंसी पेलोसी ने अपने समर्थकों को संबोधित किया. नैंसी ने कहा, आज का दिन डेमोक्रेट्स या रिपब्लिकन की जीत या हार से बढ़कर नियंत्रण और संतुलन बहाल करने के लिए अहम है.

10.45

डेमोक्रेट्स ने हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में एक तिहाई से कम सीटों के नतीजे आ गए हैं. डेमोक्रेट्स ने 19 सीटों की बढ़त बना ली है. यानी डेमोक्रेट्स को मिली कुल सीटों की संख्या अब 21 हो गई है.

10.14

हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के लिए क़रीब 60 महिलाएं चुनी गई हैं. अभी सैकड़ों डिस्ट्रिक्ट के नतीजे आने बाक़ी हैं.

10.12

सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी को बहुमत मिलने का मतलब है कि ट्रंप को कार्यकारी और न्यायिक नियुक्तियों में कोई चुनौती नहीं दे पाएगा. अब ये देखना होगा कि रिपब्लिकन पार्टी की जीत कितनी बड़ी होती है. हालांकि हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में कहानी कुछ अलग है. यहां डेमोक्रेटिक पार्टी की जीत से ट्रंप की नीतियों को झटका लगेगा. डेमोक्रोटिक पार्टी इस जीत के ज़रिए ट्रंप को चुनौती देने और मज़बूती से सामने आएगी. डेमोक्रेटिक पार्टी को कई डिस्ट्रिक्ट में जीत मिली है. इनमें वर्जीनिया, इलिनोइस और फ्लोरिडा भी शामिल हैं.

10.01

अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने चुनावी नतीजों को बेशुमार कामयाबी क़रार दिया है. ट्रंप ने चुनावी रुझानों को लेकर पहला ट्वीट किया है. ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी सीनेट में बहुमत को कायम रखने में कामयाब रही है. हालांकि हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में रिपब्लिकन पार्टी ने बहुमत खो दिया है.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

9.57

सीबीएस न्यूज़ के मुताबिक़ डेमोक्रेटिक पार्टी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में बहुमत हासिल करने की ओर बढ़ रही है. पिछले आठ सालों में यह पहली बार होगा जब डेमोक्रेटिक पार्टी लोवर चेंबर में बहुमत हासिल करेगी. इसका मतलब यह हुआ कि डेमोक्रेट्स हाउस ऑफ कमिटी के ज़रिए ट्रंप प्रशासन के ख़िलाफ़ जांच के आदेश देने में सक्षम होंगे. रिपब्लिकन बिल को रोका जा सकता है और ट्रंप के ख़िलाफ़ महाभियोग लाने में भी आसानी होगी क्योंकि इसके लिए हाउस में सामान्य बहुमत की ज़रूरत होती है.

9.38

राशिदा तालिब अमरीका की पहली मुस्लिम महिला हैं जो कांग्रेस के लिए चुनी गई हैं. इसके साथ ही मिनेसोटा से सोमाली मूल की अमरीकी महिला इल्हान उमर ने जीत दर्ज की है.

9.24

रिपब्लिन पार्टी के माइक ब्राउन ने इंडियाना में अपना विजय भाषण दिया है. माइक ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोई डॉनली को मात दी है.

9.16

डेमोक्रेटिक पार्टी की ग्रेचन व्हाइटमेर उन 11 महिलाओं में से हैं जो इस चुनावी दंगल में शामिल थीं. समाचार एजेंसी एपी का कहना है कि वो मिशिगन के गवर्नर का चुनाव जीतने की ओर हैं. ग्रेचन की जीत के साथ ही मिशिगन में रिपब्लिकन पार्टी का आठ सालों का वर्चस्व ख़त्म हो जाएगा.

अमरीका

इमेज स्रोत, Reuters

9.11

रिपब्लिकन पार्टी सीनेट में बहुमत की तरफ़ बढ़ रही है- सीनेट में अभी 51-49 का बहुमत है. दूसरी तरफ़ हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में डेमोक्रिटक पार्टी बहुमत की तरफ़ बढ़ रही है. सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी को बहुमत मिलता है तो ट्रंप अपनी नीतियों को आगे बढ़ाने में सक्षम होंगे.

9.4

रिपब्लिकन पार्टी को सीनेट में बहुमत के लिए महज पांच सीटें और चाहिए.

9.1

टेक्सस में कांटे की टक्कर में सीनेटर और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार रहे टेड क्रूज़ जीतने में सफल रहे हैं. टेड क्रूज़ ने डेमोक्रेटिक पार्टी के बेटो ओ'रोउर्के को हराया.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

8.52

जैरेड पोलिस पहले गे हैं जो गवर्नर बनने की तरफ़ बढ़ रहे हैं. डेमोक्रिट पार्टी के पोलिस कोलाराडो के गवर्नर के चुनाव में आगे चल रहे हैं. समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक़ वो 51.4% मतों से आगे हैं.

8.44

डेमोक्रेटिक पार्टी को दो डिस्ट्रिक्ट वर्जीनिया और फ्लोरिडा में हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में जीत मिली है

8.36

अमरीका में कांग्रेस के लिए हुए चुनाव में फॉक्स न्यूज़ का कहना है कि डेमोक्रेटिक पार्टी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में बहुमत हासिल कर लेगी.

8.33

वहीं एनबीसी न्यूज़ का कहना है कि हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में डेमोक्रेटिक पार्टी के जीतने की संभावना 65 फ़ीसदी है. सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी की बढ़त बताई जा रही है.

क्यों अहम है मध्यावधि चुनाव

अमरीका में हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स और सीनेट यानी कांग्रेस के लिए हुए चुनाव के नतीजों का ट्रंप के कार्यकाल के बाक़ी के दो साल और आगे की राजनीति पर गहर असर पड़ेगा.

यह पहली बार है जब पूरी दुनिया की नज़र अमरीका के इस मिडटर्म चुनाव पर है. मिडटर्म यानी मध्यावधि चुनाव. मध्यावधि चुनाव इसलिए कहा जाता है क्योंकि अमरीकी राष्ट्रपति का आधा कार्यकाल ख़त्म हो जाता है तब कांग्रेस के लिए यह चुनाव होता है.

विशेषज्ञों का कहना है कि अमरीका के इस मध्यावधि चुनाव में पिछले 50 सालों में सबसे ज़्यादा मतदान हुए हैं. इससे पहले अमरीकी नागरिक इस चुनाव को राष्ट्रपति चुनाव की तरह गंभीरता से नहीं लेते थे और मतदान करने में उस तरह का उत्साह नहीं दिखाते थे.

अमरीका

इमेज स्रोत, EPA

ट्रंप की पार्टी हारी तो क्या होगा

डेमोक्रिट पार्टी कांग्रेस में ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के वर्चस्व को ख़त्म करने की कोशिश कर रही है.

2020 तक ट्रंप राष्ट्रपति बने रहेंगे लेकिन इस चुनाव को राष्ट्रपति के दो सालों के कार्यकाल पर जनादेश के तौर पर देखा जा रहा है.

हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव्स की सभी 435 सीटों, सीनेट की 100 में से 35 सीटों और 50 राज्यों के गवर्नर में से 36 राज्यों के गवर्नर के लिए ये चुनाव हुए हैं. व्हाइट हाऊस के साथ ही रिपब्लिकन पार्टी सीनेट और हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव्स में भी बहुमत में है. इस बार के मध्यावधि चुनाव के बारे में कहा जा रहा है कि डेमोक्रेटिक पार्टी ने रिपब्लिकन पार्टी को कड़ी टक्कर दी है.

डेमोक्रेटिक पार्टी को हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स यानी लोवर चेंबर में बहुमत में आने के लिए 20 और उससे ज़्यादा सीटों पर जीत की ज़रूरत है. ओपिनियन पोल में ट्रंप की लोकप्रियता में गिरावट दिखाई गई है. सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी के पास 51 सीटें हैं और डेमोक्रेटिक पार्टी के पास 49 सीटें हैं. अगर डेमोक्रेटिक पार्टी कांग्रेस में बहुमत में आ जाती है तो ट्रंप प्रशासन के ख़िलाफ़ कई मामलों में जांच शुरू करवा सकती है.

1994 में रिपब्लिकन पार्टी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स और सीनेट में बहुमत में आई थी. 2006 में रिपब्लिकन पार्टी फिर से बहुमत में आई और 2010 में भी जीत हासिल की. 2014 में रिपब्लिकन पार्टी ने सीनेट में फिर से जीत दर्ज की.

अमरीका चुनाव

इमेज स्रोत, EPA

डोनल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने के दो बरस बाद अमरीकी मध्यावधि चुनावों में मतदान कर रहे हैं.

ये चुनाव चार साल में नवंबर महीने में होते हैं. इन्हें मध्यावधि चुनाव इसलिए कहते हैं क्योंकि ये किसी भी अमरीकी राष्ट्रपति के कार्यकाल के आधे बीत जाने पर होते हैं.

इस बार इन चुनावों में कांग्रेस के नए सदस्यों को चुनाव हो रहा है.

इन चुनावों से ही तय होगा कि बतौर राष्ट्रपति ट्रंप का बचा हुआ कार्यकाल कैसा बीतेगा.

अमरीका

इमेज स्रोत, AFP

कौन चुना जाएगा?

6 नवंबर को हुए मतदान में अमरीकी मतदाता हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव और सीनेट के सदस्यों को चुनेंगे. ये दोनों मिलकर ही कांग्रेस कहलाती है. अभी कांग्रेस के दोनों सदनों में डोनल्ड ट्रंप की रिपब्लिक पार्टी का पलड़ा भारी है.

सदन की लड़ाई: अभी क्या हाल?

अमरीकी चुनाव

सीनेट का हाल

अमरीकी चुनाव

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)