2018 में खींची गई अंतरिक्ष की सबसे खूबसूरत तस्वीरें

Transport the Soul

इमेज स्रोत, Brad Goldpaint

अंतरिक्ष देखने की चाहत किसे नहीं होती.

दूसरे ग्रहों की ज़मीन कैसी होती है. सभी ग्रहों पर ज़मीन होती भी है या नहीं? ऐसी उत्सुकताएं हमारे मन में होती हैं.

हर साल दुनिया के सबसे क़ाबिल फ़ोटोग्राफ़र कई दिन लगाकर अंतरिक्ष से जुड़ी तस्वीरें खींचकर हमारे सवालों का जवाब तलाशते हैं.

वो जो तस्वीरें लेते हैं वो प्रतियोगितायों में भी शामिल होती हैं.

रॉयल ऑब्ज़र्वेटरी ग्रीनविच की वार्षिक प्रतियोगिता के इस साल के नतीज़े आ गए हैं.

इस प्रतियोगिता में अमरीकी फ़ोटोग्राफ़र ब्राड गोल्डपेंट को पहला स्थान मिला है.

गोल्डपेंट की खींची हुई तस्वीर में दाईं ओर मिल्कीवे गैलेक्सी दिखती है तो वहीं दूसरी ओर अरमागेडॉन गैलेक्सी.

गोल्डपेंट को इस तस्वीर के लिए दस लाख रुपये इनाम मिला है.

इस प्रतियोगिता में जज की भूमिका निभाने वाले विल गेटर ने कहा, "मेरे लिए ये शानदार तस्वीर हर उस चीज़ की परिचायक है जो बताती है कि आप अंतरिक्ष की तस्वीरें खींचने वाले फ़ोटोग्राफ़र हैं. इस तस्वीर में अंधेरे और रोशनी का शानदार मिश्रण है. पथरीली ज़मीन की संरचनाएं और तारों से भरा आसमान है."

जीवंत तारे

वेस्ट ससेक्स में खींची गई ये तस्वीर बताती है कि प्रदूषण की वजह से हम इस बात के कितने आदी हो गए हैं कि हमें अब रात के आसमान देखने की ज़रूरत का अहसास ही नहीं होता है.

इस तस्वीर में एक बुझा हुआ स्ट्रीट लैंप दिखा रहा है कि किसी रात एकटक तारे देखने से कितना सुकून हासिल किया जा सकता है.

Living Space

इमेज स्रोत, Andrew Whyte

Presentational grey line

ख़त्म होते रास्ते सी रात

फिनलैंड में जब उस रात के आसमान ने कुछ अजीब सी रंगत दिखाना शुरू किया तो निकोलस लेफौडक्स ने अपने कैमरे में ये तस्वीर कै़द कर ली.

इसे देखने से लगता है कि जैसे क्षितिज पर जाकर कोई सड़क ख़त्म हो रही हो.

Speeding on the Aurora lane

इमेज स्रोत, Nicolas Lefaudeux

जब चांदनी रोशनी में नहाया जहां

प्रतियोगिता में दूसरे नंबर पर ये तस्वीर रही. इसे देखकर लगता है कि जैसे पहाड़ के पीछे से रोशनी निकल रही हो. जबकि ये भी आसमान की एक रंगत ही है. इस तस्वीर को मैथ्यू जेम्स टर्नर ने लिया है और इस जगह का नाम है कासलरिग स्टोन सर्कल.

Castlerigg Stone Circle

इमेज स्रोत, Matthew James Turner

Presentational grey line

गैलेक्सी की तस्वीरों में अवॉर्ड जीतने वाले स्टीवन मोहर ने पृथ्वी से लगभग 26 मिलियन प्रकाशवर्ष दूर स्थित तारों के समूह लियो की स्पायरल गैलेक्सी NGC 3521 की तस्वीर खींची है.

इस गैलेक्सी के इतने चमकदार होने की वजह ये है कि इस गैलेक्सी में यलो और रेड स्टार की उम्र बढ़ रही है. वहीं, ब्लू और व्हाइट स्टार तेजी से जल रहे हैं.

इसके साथ ही तमाम निहारिकाओं से निकलने वाला प्रकाश इस गैलेक्सी में अलग-अलग रंग भरता है.

NGC 3521, Mysterious Galaxy

इमेज स्रोत, Steven Mohr

ये तस्वीर 24 तस्वीरों का मिश्रण है और मिराच तारे के दोनों तरफ मेसियर 31 और मेसियर 33 गैलेक्सियों को दिखाती है.

From Mirach

इमेज स्रोत, Raul Villaverde Fraile

Presentational grey line

ये तस्वीर हमारे चांद है लेकिन ये बात तय है कि शायद ही इससे पहले चांद को किसी ने इस तरह देखा होगा.

Inverted Colours of the boundary between Mare Serenitatis and Mare Tranquilitatis

इमेज स्रोत, Jordi Delpeix Borrell

चमकती हुई धरती

सूर्य ग्रहण के दौरान खींची गई पृथ्वी की ये तस्वीर सूर्य के कोरोना के साथ-साथ चांद को भी दिखाती है.

Earth Shine

इमेज स्रोत, Peter Ward

Presentational grey line

अमरीका में खींची गई ये तस्वीर सूर्य की है. लेकिन ये उस समय की तस्वीर है जब सूर्य ग्रहण के दौर से गुज़र रहा था.

सूर्य के बाईं ओर ब्लू स्टार रेगुलस है और दाईं ओर लाल ग्रह मंगल है. इस तस्वीर को खींचने में लगभग 120 अलग-अलग तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है.

Sun King, Little King, and God of War

इमेज स्रोत, Nicolas Lefaudeux

आग की आंधियां

इस तस्वीर में फ़ोटोग्राफ़र ने एक विशालकाय सोलर फ़्लेयर के बाद उठता हुआ आग का तूफ़ान कैद किया है.

Coloured Eruptive Prominence

इमेज स्रोत, Stuart Green

मार्टिन लेविस ने ये तस्वीर खींचते हुए मोनोक्रोम डिज़िटल वीडियो कैमरा का इस्तेमाल किया है.

इसके बाद इस तरह खींचे गए वीडियो को प्रोसेस करके तस्वीर में से धुंधलापन हटाया गया जो कि पृथ्वी के वातावरण से पैदा होता है.

The Grace of Venus

इमेज स्रोत, Martin Lewis

फ़ोटोग्राफ़र मार्टिन लेविस ने ही अपने सौरमंडल के सभी ग्रहों को एक ही तस्वीर में उतारने की कोशिश की है.

ख़ास बात ये है कि इस तस्वीर में ये ग्रह ठीक वैसे दिख रहे हैं जैसे कि एक टेलिस्कोप में दिखते हैं.

Parade of the Planets

इमेज स्रोत, Martin Lewis

चीन में खींची गई ये तस्वीर चंद्र ग्रहण को दिखाती है.

फ़ोटोग्राफ़र ने चार घंटे के एक्सपोज़र सेट करके ये तस्वीर खींची है. ये तस्वीर चांद के ग्रहण से पहले, उसके दौरान और बाद में रोशनी की स्थिति दिखाता है.

Eclipsed Moon Trail

इमेज स्रोत, Chuanjin Su

Presentational grey line
Rigel and the Witch Head Nebula

इमेज स्रोत, Mario Cogo

Presentational grey line

13 साल की आस्ट्रेलियाई बच्ची लोगन निकोल्सन ने ये तस्वीर खींची है जिसमें सबसे बड़ा और चमकदार नेबुला दिखाई दे रहा है.

The Eta Carinae Nebula

इमेज स्रोत, Logan Nicholson

Presentational grey line
Galaxy Curtain Call Performance

इमेज स्रोत, Tianhong Li

Presentational grey line
Two Comets with the Pleiades

इमेज स्रोत, Damian Peach

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)