डोनल्ड ट्रंप ने ईरान पर फिर लगाए कड़े प्रतिबंध, भारत को रियायत

इमेज स्रोत, AFP
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने ईरान पर वो सभी प्रतिबंध दोबारा लगा दिए हैं जो 2015 में हुए परमाणु समझौते के तहत हटा लिए गए थे.
राष्ट्रपति ट्रंप ने इसी साल मई में अमरीका को इस समझौते से अलग कर लिया था.
ट्रंप ने समझौते को खोखला बताया था.
2015 में हुए समझौते के तहत ईरान अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध हटाए जाने के बदले अपने परमाणु कार्यक्रम को सीमित करने पर सहमत हुआ था.
तत्कालीन अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा था कि ये समझौता ईरान को परमाणु हथियार विकसित करने से रोकेगा.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
सिर्फ़ अमरीका हटा है समझौते से
ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, रूस और चीन भी इस समझौते का हिस्सा थे. ये पांचों देश समझौते के साथ बने हुए हैं.
इन देशों ने कहा है कि वो अमरीका के प्रतिबंधों से बचने के लिए ईरान के साथ लेनदेन की नई व्यवस्था बनाएगे.
ट्रंप का तर्क है कि समझौते की शर्ते अमरीका के लिए अस्वीकार्य हैं क्योंकि ये समझौता ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल विकसित करने और पड़ोसी देशों में दख़ल देने से नहीं रोक पाया है.
ईरान का कहना है कि ट्रंप ईरान के ख़िलाफ़ मनोवैज्ञानिक युद्ध कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, EPA
भारत को रियायत
इन प्रतिबंधों के तहत उन देशों के ख़िलाफ़ भी अमरीका कठोर क़दम उठा सकता है जो ईरान के साथ क़ारोबार करेंगे.
हालांकि, अमरीका के विदेश मंत्री पोम्पियो ने बताया कि कुछ देश ईरान से होने तेल के आयात को तुरंत नहीं रोक सकते और उन्हें इस शर्त पर रियायत दी गई है कि वे पहले तो आयात घटाएंगे और फिर धीरे-धीरे इसे पूरी तरह बंद कर देंगे.
एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक़ अमरीका के ऐसे आठ सहयोगी देश हैं, जिन्हें यह छूट मिली है. इनमें भारत, इटली, जापान और दक्षिण कोरिया शामिल हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ तुर्की को भी छूट मिली है.
ये भी पढ़ें-
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














