अफ़ग़ानिस्तान : कंधार में हमला, पुलिस प्रमुख की मौत

अफ़ग़ानिस्तान में कंधार के पुलिस प्रमुख जनरल अब्दुल रज़ीक की एक अंगरक्षक ने गोली मारकर हत्या कर दी है.

इस हमले की ज़िम्मेदारी तालिबान ने ली है. ये हमला गवर्नर परिसर के भीतर तब हुआ जब रज़ीक एक उच्च-स्तरीय बैठक से लौट रहे थे. तालिबान के मुताबिक इस हमले में अमरीकी कमांडर जनरल स्कॉट मिलर भी निशाने पर थे लेकिन वो सुरक्षित बच निकले.

इस हमले में स्थानीय खुफ़िया प्रमुख भी मारे गए हैं और गवर्नर भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. तीन अन्य अमरीकी भी घायल हुए हैं.

तालिबान ने एक बयान जारी करते हुए जनरल रज़ीक को एक 'बर्बर पुलिस अधिकारी' बताया है.

अभी तक मिली रिपोर्टों में हमलावर के मारे जाने की बात कही जा रही है.

अफ़ग़ानिस्तान में शनिवार को संसदीय चुनाव होने वाले हैं.

आख़िर क्या हुआ?

अफ़गानिस्तान और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि जनरल रज़ीक पर पीछे से गोली चलाई गई.

कंधार प्रांतीय परिषद के प्रमुख जान खाकरेज़वाल ने बताया, "जिस समय हमला हुआ, तब गवर्नर, पुलिस प्रमुख और अन्य अधिकारी, विदेशी मेहमानों के साथ थे."

एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में स्थानीय आर्मी कमांडर की भी मौत हो गई है. इसके अलावा दो हथगोलों के विस्फोट की भी बात कही जा रही है.

जनरल मिलर ने जनरल रज़ीक की मौत पर दुख ज़ाहिर करते हुए कहा है कि उन्होंने अपने एक बहुत अच्छे दोस्त को खो दिया.

स्थानीय अधिकारियों से प्राप्त अपुष्ट जानकारी में कहा गया है कि जनरल मिलर को उनके अंगरक्षक ने सुरक्षित बचा लिया.

इससे पूर्व अधिकारियों ने आगामी चुनावों को लेकर पहले ही चेतावनी जारी की थी और कहा था कि हमले हो सकते हैं. तालिबान ने लोगों को इन चुनावों में हिस्सा नहीं लेने को कहा है.

अब इस हमले के बाद एक मत ये भी सामने आ रहा है कि इससे मतदाता प्रभावित होंगे और हो सकता है कि वो चुनाव से दूर रहें.

ये भी पढ़ें...

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)