वो दुल्हन जिसने की कब्र से शादी...

इमेज स्रोत, MANDI KNEEP/LOVING LIFE PHOTOGRAPHY
पहली बार देखने पर आपको ये किसी आम शादी की एलबम की तरह ही नज़र आएगा, जिसमें रोते हुए मां-बाप हैं, दोस्त हैं, घबराई हुई सी दुल्हन है जिसे शादी के लिए सजाया जा रहा है और अठखेलियां करते बच्चे हैं.
लेकिन अगर आप इन तस्वीरों को ग़ौर से देखेंगे तो ये समझने में देर नहीं लगेगी कि इसमें कुछ कमी है.
केंडल मर्फ़ी, जिन्हें दूल्हा बनना था उनकी नौ महीने पहले एक दुर्घटना में मौत हो गई थी और उनकी होने वाली दुल्हन जेसिका अकेली रह गई.
लेकिन जैसा पहले से तय था, शादी हुई. जेसिका पेजैट अपनी शादी के दिन दुल्हन के लिबास में थीं लेकिन वो अकेली थीं. उनका दूल्हा उनके साथ नहीं था. जेसिका की शादी केंडल की कब्र के साथ हुई.

इमेज स्रोत, MANDI KNEPP/LOVING LIFE PHOTOGRAPHY
सालों पहले जेसिका की सगाई के किस्से हॉलीवुड फ़िल्मों की तरह चर्चा में थे. दोनों महज सात मील दूर रहते थे लेकिन वो एक-दूसरे से पहली बार कॉलेज में ही मिले थे.
लेकिन पिछले साल दोनों की ज़िंदगी में एक ऐसा तूफ़ान आया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी.
पिछले साल नवंबर में केंडल की एक दुर्घटना में मौत हो गई. जेसिका उस समय सिर्फ़ 25 साल की थीं.

इमेज स्रोत, JESSICA PADGETT
केंडल की यादें
जेसिका ने बीबीसी को बताया, "केंडल एक बेहतरीन इंसान थे. बहुत प्यार करने वाले, दयालु. वो किसी को भी अपने कपड़े उतारकर पहना देते थे."
केंडल की मौत के बाद उन्होंने फ़ैसला किया कि वो शादी रद्द नहीं करेंगी.
29 सितंबर को जेसिका ने सफ़ेद रंग की दुल्हन वाली पोशाक पहनी. ये वही पोशाक थी जो उन्होंने अपने लिए पसंद की थी. जेसिका ने इस ख़ास दिन के लिए अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को निमंत्रण भी दिया.
अमरीका के इंडियाना में हुई इस अनूठी शादी वाले दिन वो फ़ोटोग्राफ़र भी वहां मौजूद था जिसे जेसिका और केंडल ने इस दिन फ़ोटो खींचने के लिए चुना था.

इमेज स्रोत, MANDI KNEEP/LOVING LIFE PHOTOGRAPHY
जेसिका कहती हैं, "मैं केंडल के जाने के बावजूद इस दिन को उतनी ही शिद्दत से मनाना चाहती थी, बावजूद इसके कि वो अब शारीरिक रूप से मेरे साथ नहीं थे. मैं इस दिन की यादों को संजोकर रखना चाहती थी."
हालांकि फ़ोटोशूट का आइडिया उनके दिमाग़ में पहले नहीं था.
केंडल की मौत के कुछ देर बाद ही जेसिका को बुटीक से फ़ोन आया था कि उनकी शादी का जोड़ा तैयार है.

इमेज स्रोत, MANDI KNEEP/LOVING LIFE PHOTOGRAPHY
वो बताती हैं, "पहले तो आपको शादी के जोड़े लेने का मन ही नहीं करता, क्योंकि जिस सबसे ख़ास दोस्त से शादी करने का आपने सपना देख रखा था वो अब टूट चुका था. लेकिन मेरे घरवाले इसके लिए काफी कुछ ख़र्च कर चुके थे फिर मैंने ये जोड़ा ले आने का फ़ैसला किया. इसके बाद मुझे फ़ोटोशूट और शादी का ख़याल आया."
इस फोटोशूट में एक युवा महिला की हिम्मत और दुख को साफ देखा जा सकता है.
जेसिका कहती हैं, "मैं अंदर से टूटा हुआ महसूस कर रही थी. मेरे बगल में मेरा दूल्हा नहीं था. मैं वहां अकेली खड़ी थी."

इमेज स्रोत, MANDI KNEPP/LOVING LIFE PHOTOGRAPHY
जेसिका ने कहा, "जब मेरी नज़र डैड पर पड़ी, तो मैं फूट-फूट कर रोने लगी. मैं सोच रही थी कि इस तरह की शादी में मैं अपने पिता के साथ खुशी से नाच भी नहीं सकती."
लेकिन इस शादी में खिलखिलाहट की कुछ आवाज़ें भी सुनाई दे रही थीं. जेसिका कहती हैं, "शादी में कुछ ऐसे पल भी आए जिन्होंने हमारे चहरों पर हंसी ला दी."
वो कहती हैं, "कुछ मज़ाकिया कहानियां बनाई गईं और मुझे इस बात की खुशी है. और वहां बहुत मच्छर थे. मुझे मच्छरों ने काट लिया. ये भी एक ऐसी बात थी जिस पर हम हंस पड़े थे."
शादी में केंडल के सहकर्मी भी शामिल हुए. जिस दिन केंडल की मौत हुई, ये सभी लोग उनके साथ थे. केंडल फायर डिपार्टमेंट में काम करते थे. उस दिन वो किसी को बचाने के लिए गए थे, लेकिन खुद ही दुर्घटना के शिकार हो गए थे.

इमेज स्रोत, MANDI KNEPP/LOVING LIFE PHOTOGRAPHY
फोटोग्राफर ने जैसे ही इस शादी की तस्वीरें फेसबुक पर डाली, ये वायरल हो गईं.
जेसिका कहती हैं, "मुझे कई लोगों के संदेश आए. उन्होंने मुझसे अपनी कहानियां साझा कीं और मेरी बहादुरी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि मैं कर सकती हूं तो वो भी कर सकते हैं."
"इन तस्वीरों के बाद मुझे बहुत अच्छा लगा. इससे मुझमें हिम्मत आई."
"तस्वीरें देखकर मुझे लगता है कि केंडल मेरे पास ही हैं. मैं उन्हें हंसते हुए देख सकती हूं. वो आज भी मेरे दिल में मौजूद है. मैं उन्हें महसूस कर सकती हूं."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












