चीन ने इंटरपोल के प्रमुख को पकड़ा

इंटरपोल के प्रमुख मेंग होंगवेई चीन के कब्जे में हैं. चीन ने इसकी पुष्टि की है. मेंग होंगवेई कुछ दिन से लापता बताए जा रहे थे.

चीन का कहना है कि होंगवेई को देश में कुछ क़ानूनों के उल्लंघन के मामले में पूछताछ के लिए रोका गया है.

होंगवेई फ्रांस के लियोन शहर से लापता हो गए थे जहां इंटरपोल का मुख्यालय है.

इसी साल 25 सितंबर को इंटरपोल के मुख्यालय से रवाना होने के बाद होंगवेई का कहीं पता-ठिकाना नहीं मिल रहा था.

उनकी पत्नी ग्रेस मेंग ने होंगवेई की जान ख़तरे में होने की आशंका जताई थी.

इस बीच इंटरपोल ने कहा है कि संस्था के प्रमुख के पद से मेंग होंगवेई के तत्काल प्रभाव से इस्तीफ़ा देने की सूचना उसे रविवार को ही मिल गई थी

इंटरपोल, दुनिया भर की पुलिस संस्थाओं का संगठन है जिसका नेतृत्व मेंग होंगवेई के हाथ में है.

मेंग होंगवेई, चीन की जन सुरक्षा विभाग के उप मंत्री रह चुके हैं और चीन के पहले ऐसे नागरिक हैं जिन्हें दो साल पहले इंटरपोल के प्रमुख के पद के लिए चुना गया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)