तुर्की का आरोपः सऊदी दूतावास में हुई पत्रकार की हत्या

तुर्की की सत्ताधारी एके पार्टी के एक शीर्ष अधिकारी ने दावा किया है कि सऊदी अरब के लापता पत्रकार ज़माल ख़ाशोज्जी की हत्या इस्तांबुल स्थित सऊदी अरब के वाणिज्यिक दूतावास में किए जाने के सबूत तुर्की के जांचकर्ताओं को मिले हैं.

शनिवार को तुर्की के दो अधिकारियों ने कहा था कि हत्या सोच समझकर की गई है और ख़ाशोज्जी का शव दूतावास से हटा दिया गया है.

जमाल ख़ाशोज्जी मंगलवार को अपने तलाक़ के दस्तावेज़ों लेने के लिए दूतावास गए थे और तब से उन्हें नहीं देखा गया है.

तुर्की की पुलिस ने उनकी दूतावास के भीतर हत्या किए जाने की बात तो की है लेकिन अपने दावों के समर्थन में अभी तक कोई सबूत पेश नहीं किया है.

दूसरी ओर सऊदी के अधिकारियों ने सभी आरोपों को झूठा बताया है.

शनिवार को इस्तांबुल में सऊदी के कौंसुल जनरल मोहम्मद अल ओतैबी ने कहा, "मैं इसकी पुष्टि करता हूं कि नागरिक जमाल न ही सऊदी दूतावास में हैं और न ही सऊदी अरब में हैं और हमारा दूतावास उन्हें खोजने के प्रयास कर रहा है और उन्हें लेकर चिंतित है."

ख़ाशोज्जी सऊदी अरब के मशहूर पत्रकार हैं और इन दिनों में अमरीका में रहकर अख़बार द वाशिंगटन पोस्ट के लिए लिखते थे. वे सऊदी के शाही परिवार और ख़ासतौर पर क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के प्रख़र आलोचक थे.

शाही परिवार के आलोचक

वाशिंगटन पोस्ट के राजनीतिक संपादक अली लोपेज़ ने बीबीसी से बातचीत में कहा है कि ख़ाशोज्जी अपनी जान पर ख़तरे की बात किया करते थे.

उन्होंने कहा, "वो वहां रह रहे अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित थे और कहा था कि बोलते रहने के लिए उन्हें देश छोड़ना होगा. वो इस बात को समझते थे कि उनके विचार सऊदी अरब के सबसे शक्तिशाली लोगों को चुनौती दे रहे हैं. मुझे लगता है कि वो हमेशा सोच समझकर ख़तरा उठाते थे."

वहीं पत्रकारों की सुरक्षा के लिए काम करने वाली एक समिति से जुड़े रॉबर्ट माहनी का कहना है कि शाही परिवार की आलोचना करने वाला कोई पत्रकार सुरक्षित नहीं है.

उन्होंने कहा, "क्राउन प्रिंस ने स्पष्ट कर दिया है कि वो नहीं चाहते कि कोई सऊदी शाही परिवार, उसके वित्तीय मामलों या भ्रष्टाचार के बारे में कुछ लिखे या पड़ताल करे. हाल में कई सऊदी पत्रकारों और ब्लॉगरों को जेल में डाला गया है."

जमाल ख़ाशोज्जी का मामला तुर्की और सऊदी अरब के रिश्तों में भी तनाव बढ़ा सकता है.

तुर्की के अधिकारियों ने बेहद गंभीर आरोप सऊदी अरब पर लगाए हैं लेकिन कोई ठोस सबूत अभी पेश नहीं किए हैं.

अगर तुर्की के आरोप सही साबित हुए तो दोनों देशों के रिश्ते हाल के दशकों में सबसे तनावपूर्ण स्तर पर होंगे.

क्या है तुर्की का आरोप

तुर्की के अधिकारियों का कहना है कि ख़ासोज्जी का क़त्ल दूतावास के भीतर ही हुआ है और उनका शव वहां से हटा दिया गया.

जांचकर्ताओं के मुताबिक एक 15 सदस्यीय दल मंगलवार को दूतावास पहुंचा था और उसी दिन सऊदी की राजधानी रियाद लौट गया था.

वहीं तुर्की-अरब मीडिया एसोसिएशन के प्रमुख तूरान किसलागज़ी ने कहा है कि दूतावास की सुरक्षा कर रहे तुर्की के सुरक्षाबलों के सीसीटीवी में ख़ासोज्जी दूतावास से बाहर जाते नहीं दिख रहे हैं.

हालांकि उनका ये भी कहना था कि राजयनिक वाहन ज़रूर दूतावास से आए-गए हैं. वहीं तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तेयेप अर्दोआन ने रविवार को कहा है कि तुर्की के अधिकारियों की जांच पूरी होने का इंतज़ार कर रहे हैं.

क्या कहना है सऊदी का?

सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने बुधवार को ब्लूमबर्ग से कहा है कि तुर्क अधिकारियों दूतावास में आकर जांच करने के लिए स्वागत है क्योंकि हमारे पास छुपाने के लिए कुछ भी नहीं है.

प्रिंस ने कहा है कि सऊदी के लोग भी जानना चाहते हैं कि आख़िर हुआ क्या है. जब प्रिंस से पूछा गया कि क्या ख़ासोज्जी पर सऊदी अरब में कोई मुक़दमा चल रहा है तो उन्होंने कहा कि पहले ये जानना ज़रूरी है कि वो हैं कहां.

रिश्तों में बढ़ेगा तनाव?

सऊदी अरब और तुर्की के रिश्ते इस समय बहुत अच्छे नहीं है. क़तर को तुर्की के समर्थन, ईरान के साथ बेहतर होते तुर्की के रिश्तों और सऊदी अरब के मुस्लिम ब्रदरहुड को प्रतिबंधित करने की वजह से दोनों देशों के बीच पहले से ही कुछ तनाव है.

लेकिन अब तुर्की ने बहुत बड़ा आरोप सऊदी पर लगाया है. हालांकि तुर्क अधिकारियों ने अपने आरोपों को साबित करने के लिए कोई सबूत पेश नहीं किया है. हालांकि इतना बड़ा आरोप ज़रूर किसी आधार पर ही लगाया गया होगा.

लेकिन तुर्की और सऊदी के रिश्ते बेहद अहम भी हैं और सिर्फ़ किसी अफ़वाह पर उन्हें दांव पर नहीं लगाया जा सकता. हालांकि यदि ख़ासोज्जी के क़त्ल की बात सही साबित हुई तो इससे दोनों देशों के रिश्तों में और अधिक तनाव आ सकता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)