वो घटनाएं जिन पर अगले सात दिनों तक दुनिया की नज़र होगी

आज सोमवार है और यह नए सप्ताह का श्रीगणेश है. अगले सात दिनों में क्या होगा, इस बारे में पूर्वानुमान नहीं लगाया जा सकता है पर कुछ ऐसी चीजें हैं जो संभवतः इन सात दिनों में हो सकती है.

देश-दुनिया में बहुत कुछ हो रहा है और पहले हुई घटनाएं कहीं न कहीं आगे के रास्ते तय करती हैं. तो चलिए जानते हैं, आने वाले सात दिनों में देश-दुनिया में क्या-क्या हो सकता है...

1. ब्राजील

क्या हो रहा है

जनसंख्या की दृष्टि से दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा देश ब्राजील इस सप्ताह के अंत में रविवार को अपने अगले राष्ट्रपति के चुनाव के लिए वोट डालेगा.

महत्वपूर्ण क्यों

20 करोड़ से ज्यादा की जनसंख्या वाले इस देश के चुनावों में बहुत कुछ दांव पर लगा है.

इस चुनाव में दो मुख्य प्रतिद्वंदी हैं, जिनमें से एक पर कुछ समय पहले चाकू से हमला किया गया था और वो अभी अस्पताल में भर्ती हैं.

हमले में घायल हुए ज़ाइल बोल्सनारो सेना के पूर्व कैप्टन रह चुके हैं और दक्षिण पंथी झुकाव वाली पार्टी के मुखिया हैं. इनकी पार्टी का नाम है सोशल लिबरल पार्टी.

एक बार उन्होंने कहा था कि वो महिलाओं को पुरुषों के बराबर सैलरी नहीं दे सकते हैं क्योंकि वो गर्भवती हो जाती हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि अगर उनका बेटा समलैंगिक होगा तो वो उसे प्यार करना बंद कर देंगे.

उनकी इन सोचों का समर्थन भी ख़ूब मिलता है और वो अपने प्रतिद्वंदी फर्नांदो हदाद से चुनाव पूर्व रुझानों में काफी आगे चल रहे हैं.

फर्नांदो हदाद वर्कर्स पार्टी से चुनावी मैदान में हैं. वो ब्राजील के सबसे बड़े शहर साओ पाउलो के मेयर रह चुके हैं.

रुझानों से ऐसा लग रहा है कि रविवार को होने वाले चुनावों में किसी को भी स्पष्ट बहुमत नहीं मिलेगा. यह उम्मीद की जा रही है कि चुनाव अपने दूसरे चरण में प्रवेश करेगा.

2. मेलानिया ट्रंप

क्या हो रहा है

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप आज से अफ्रीका के दौरे पर हैं. वो घाना, मलावी, केन्या और मिस्र की यात्रा पर अकेले जा रही हैं.

महत्वपूर्ण क्यों

यह पहली दफ़ा है जब मेलानिया लंबी यात्रा पर अकेले जा रही हैं. इससे पहले वो कनाडा की यात्रा पर अकेले गई थीं.

उनकी यात्रा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि लोगों की नज़र इस बात पर टिकी है कि वो अकेले अमरीका को इन देशों में किस तरह रिप्रेजेंट करेंगी.

यह यात्रा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि डोनल्ड ट्रंप बतौर राष्ट्रपति अभी तक अफ्रीका की यात्रा पर नहीं गए हैं. बीते जनवरी में यह ख़बर आई थी कि डोलन्ड ट्रंप ने अफ्रीकियों के लिए अपमानजनक शब्द का प्रयोग किया था. हालांकि ट्रंप ने इससे इंकार किया था.

3. राष्ट्रपति का इमरजेंसी मैसेज

क्या हुआ

अमरीकी लोगों के मोबाइल पर बीते बुधवार को एक इमरजेंसी मैसेज आया. यह मैसेज राष्ट्रपति की तरफ़ से भेजा गया था.

महत्वपूर्ण क्यों

यह महत्वपूर्ण इसलिए है क्योंकि यह देखने की कोशिश की गई कि आपातकाल के वक़्त क्या वाक़ई में एक साथ सभी अमरीकी को अलर्ट भेजा जा सकता है या नहीं.

यह एक प्रयोग था जिसे किसी तबाही के वक़्त इस्तेमाल किया जाएगा.

मैसेज में लिखा था, "प्रेसिडेंट अलर्ट...यह नेशन वायरलेस इमरजेंसी अलर्ट सर्विस का एक टेस्ट मैसेज है. परेशान होने की ज़रूरत नहीं है."

4. किम जोंग-उन, नोबल प्राइज विजेता?

क्या हो रहा है

शुक्रवार को नोबल पुरस्कारों की घोषणा होगी. यह कहा जा रहा है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन को यह पुरस्कार दिया जा सकता है.

महत्वपूर्ण क्यों

यह ज़रूरी नहीं है कि नोबल पुरस्कार हमेशा किसी व्यक्ति को ही मिले. पिछले साल यह पुरस्कार एक अंतरराष्ट्रीय अभियान को दिया गया था, जो परमाणु हथियारों के खात्मे के लिए काम कर रहा था.

सट्टेबाजों को लगता है उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन को इस बार शांति का नोबल पुरस्कार दिया जाएगा, हालांकि सट्टेबाजों के आकलन को सही नहीं माना जा सकता है.

राष्ट्रपति मून जे-इन को लगता है कि यह पुरस्कार अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को दिया जाना चाहिए. वो मानते हैं कि ट्रंप अपने अड़ियल रवैये को भूल कर किम जोंग-उन से मिलने को तैयार हुए थे.

सभी अपने पसंदीदा उम्मीदवारों के जीत का दावा करते हैं पर आप देखेंगे कि ये सभी उम्मीदवार मर्द हैं. अभी तक शांति के लिए 98 नोबल पुरस्कार दिए गए हैं, जिनमें से सिर्फ 16 महिलाओं को यह सम्मान दिया गया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)