You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
थाई गुफ़ा के गोताखोर ने अरबपति इलॉन मस्क पर किया मुकदमा
जुलाई में थाइलैंड की गुफ़ा में फंसे बच्चों के बचाव अभियान में हिस्सा लेने वाले ब्रिटिश गोताखोर वरनॉन अनस्वर्थ ने अरबपति इलॉन मस्क पर मानहानि का मुकदमा कर दिया है. उनका कहना है कि मस्क उन्हें बार-बार 'बच्चों का यौन शोषण करने वाला' कह रहे थे.
ये वही बचाव अभियान है जहां बाढ़ के पानी से पूरी तरह डूबी गुफ़ा में 12 लड़के और उनके फ़ुटबॉल कोच फंस गए थे और कई दिन की मशक्कत के बाद उन्हें बचाया जा सका था.
वरनॉन अनस्वर्थ का आरोप है कि टेस्ला कंपनी के प्रमुख इलॉन मस्क ने बिना किसी सबूत के गोताखोर वरनॉन अनस्वर्थ के खिलाफ़ कई आरोप लगाए हैं, जिनमें से एक है कि 'वो बच्चों का बलात्कार करते हैं'.
दायर मुकदमे में मुआवज़े के तौर पर 75 हज़ार डॉलर और मस्क के बयानों पर रोक लगाने के आदेश की मांग की गई है.
अनस्वर्थ का कहना है कि वो मुआवज़े और सज़ा दोनों की मांग कर रहे हैं ताकि इलॉन मस्क दोबारा ऐसा करने से पहले सोचें.
दायर मुकदमे में कहा गया है कि मस्क ने अपने ट्विटर और ईमेल का इस्तेमाल दुनिया के सामने अनस्वर्थ के खिलाफ झूठ फैलाने और बदनामी भरे आरोप लगाने के लिए किया है. ऐसा करने के दौरान मस्क के दो करोड़ से ज़्यादा फ़ॉलोवर थे.
किस बात का है झगड़ा?
दोनों का टकराव पहली बार तब हुआ जब मस्क ने गुफ़ा से लड़कों को बचाने के लिए एक छोटी पनडुब्बी इस्तेमाल करने का प्रस्ताव दिया था.
मस्क ने इस पनडुब्बी की एक फोटो भी ट्विटर पर डाली और सुझाव दिया कि इसका इस्तेमाल फंसे हुए लड़कों को बचाने के लिए किया जा सकता है.
लेकिन अनस्वर्थ ने सीएनएन चैनल से कहा कि पनडुब्बी "सिर्फ एक पीआर स्टंट थी और वो काम नहीं करती." इसके अलावा उन्होंने विवादास्पद शब्दों में पनडुब्बी और मस्क को लेकर टिप्पणी की.
मस्क ने इसका जवाब कई ट्विटर पोस्ट के ज़रिए दिया और अनस्वर्थ को 'पीडोफिलिया से ग्रसित' (बच्चों का यौन शोषण करने की बीमारी) कहा.
हालांकि बाद में उन्होंने अपने वो ट्वीट हटा दिए और अनस्वर्थ से माफ़ी भी मांगी.
बीते महीने में इलॉन मस्क ने एक बार फिर से इस मुद्दे को भड़का दिया.
बज़फ़ीड के रिपोर्टर रयान मैक को लिखे एक ईमेल में मस्क ने दावा किया था कि अनस्वर्थ बच्चों का बलात्कार करने वाला इंसान है और रिपोर्टर से इस मामले में और पता लगाने के लिए कहा.
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अनस्वर्थ गुफ़ा वाले मामले में शामिल ही नहीं थे.
अगस्त में एक ट्वीट के उत्तर में उन्होंने लिखा कि, "आश्चर्य की बात है उन्होंने मुझ पर अब तक कोई मुकदमा नहीं किया."
बचाव अभियान में अनस्वर्थ की भूमिका
अनस्वर्थ ने थाईलैंड बचाव अभियान में गोताखोरी तो नहीं की थी लेकिन बचाव कार्य से पहले पूरी गुफा को उन्होंने छाना था.
उन्हें पट्टाया बीच के बारे में पता था जहां लड़के और उनके फुटबॉल कोच रुके थे और उनके गुम हो जाने के कुछ ही समय बाद अनसवर्थ गुफाओं में गए थे.
उन्होंने ही दो विशेषज्ञ ब्रितानी गोताखोरों को बुलाया जिन्होंने बाद में फंसे हुए लड़कों को निकाला.
कई गोताखोरों ने बज़फ़ीड को बताया है कि अनस्वर्थ ने लगातार बचाव ऑप्रेशन में काम किया था.
ब्रितानी गोताखोर रिक स्टैंटन ने कहा, "वह पूरे ऑपरेशन के लिए महत्वपूर्ण थे."
अनस्वर्थ ने कैलिफ़ोर्निया की एक कोर्ट में मुकदमा दायर किया है. दायर याचिका में बताया गया है कि लंदन की एक कोर्ट में वो एक अलग मुकदमा दायर करेंगे.
अमेरिका में अनस्वर्थ के वकील एल लिनवुड ने कहा, "मस्क के प्रभाव और धन से सच्चाई झूठ में नहीं बदल सकती है और ना ही ये क़ानून के सामने उनकी ग़लती के लिए उनकी ज़िम्मेदारी से बचा सकते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)