सूरज की मद्धम रोशनी में परछाई
चढ़ते और डूबते सूरज की मद्धम रोशनी आस-पास मौजूद हर चीज़ को खूबसूरत बना देती है. वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ग्रेट डू ट्वा ने दिन चढ़ने और ढलने के वक्त जानवरों की कुछ ऐसी ही मनमोहक तस्वीरें अपने कैमरे में कैद की.
ग्रेट ने अपने इस प्रोजेक्ट के लिए दक्षिणी और पूर्वी अफ्रीका के जंगलों को चुना.

इमेज स्रोत, GREG DU TOIT/MEDIADRUMWORLD.COM

इमेज स्रोत, GREG DU TOIT/MEDIADRUMWORLD.COM
शेर, जिराफ, फ्लेमिंगोस, हाथी, तेंदुए, गैंडा और ज़ेब्रा समेत कई जानवर हल्की नारंगी रोशनी में किसी छाया की तरह नज़र आ रहे हैं.

इमेज स्रोत, GREG DU TOIT/MEDIADRUMWORLD.COM
अलग-अलग एंगल से ली गई ये तस्वीरें रंगों से सजी किसी अल्हदा पेंटिंग सी दिख रही हैं.

इमेज स्रोत, GREG DU TOIT/MEDIADRUMWORLD.COM
ये तस्वीरें डस्क टू डॉन सीरीज़ का हिस्सा हैं. इन्हें बोत्सवाना, ज़िम्बाब्वे, नामीबिया, तंज़ानिया, कीनिया और जाम्बिया में उतारा गया है.
ग्रेट डू ट्वा ने एक न्यूज़ एजेंसी से कहा, "जंगल की हर चीज़ में विविधता, रहस्य और चौंकाने वाली बात होती है. मैं लोगों को यहीं दिखाना चाहता था."

इमेज स्रोत, GREG DU TOIT/MEDIADRUMWORLD.COM

इमेज स्रोत, GREG DU TOIT/MEDIADRUMWORLD.COM

इमेज स्रोत, GREG DU TOIT/MEDIADRUMWORLD.COM

इमेज स्रोत, GREG DU TOIT/MEDIADRUMWORLD.COM
ग्रेग कम रोशनी में खूबसूरत तस्वीरें खींचने के लिए जाने जाते हैं. परफेक्ट टाइमिंग के लिए वो घंटों इतज़ार करते हैं.

इमेज स्रोत, GREG DU TOIT/MEDIADRUMWORLD.COM

इमेज स्रोत, GREG DU TOIT/MEDIADRUMWORLD.COM

इमेज स्रोत, GREG DU TOIT/MEDIADRUMWORLD.COM
2013 में ग्रेग ने वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाज़ा गया था. उन्हें ये पुरस्कार हाथियों की खूबसूरत तस्वीरों के लिए दिया गया था.

इमेज स्रोत, GREG DU TOIT/MEDIADRUMWORLD.COM
इस सिरीज़ की दो तस्वीरें बेहद ड्रामेटिक थीं, उनमें एक अफ्रीकी बारहसिंघा आग से बचकर भागता हुआ देखा जा सकता है.

इमेज स्रोत, GREG DU TOIT/MEDIADRUMWORLD.COM
उन्होंने कहा, "पहले हमने देखा की एक बारहसिंघा आग में फंसा है, वो वहां से भाग नहीं पा रहा था. जब हम पास गए तो देखा कि उसका एक पैर टूटा हुआ था, जिसकी वजह से वो भाग नहीं पा रहा था."

इमेज स्रोत, GREG DU TOIT/MEDIADRUMWORLD.COM

इमेज स्रोत, GREG DU TOIT/MEDIADRUMWORLD.COM

इमेज स्रोत, GREG DU TOIT/MEDIADRUMWORLD.COM
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












