You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
अमरीकी राज्य फ़्लोरिडा में गोलीबारी, दो लोगों की मौत
अमरीका के फ़्लोरिडा राज्य में हुई गोलीबारी में अब तक दो लोगों के मारे जाने और 11 लोगों के घायल होने की ख़बर है.
घटना जेक्सन्विल शहर की है जहां जैक्सनविल लैंडिंग नाम के शॉपिंग, एंटरटेनमेंट और डाइनिंग कॉम्पलेक्स में मास शूटिंग हुई.
जेक्सन्विल के शेरिफ़ के दफ़्तर ने कुछ समय पहले ट्विटर पर बताया था कि बहुत से लोग घायल भी हुए हैं और पुलिस ने लोगों से उस इलाके में न जाने की अपील की है.
शेरिफ़ का कहना है कि इस हमले को अंजाम देने वाला संदिग्ध गोरा व्यक्ति भी मारा गया है और फ़िलहाल किसी और की तलाश नहीं की जा रही है.
हमलावर की पहचान 24 साल के डेविड कट्ज़ नाम के व्यक्ति के रूप में हुई है जो बाल्टीमोर का निवासी था.
गोलीबारी के बाद हमलावर के खुद को भी गोली मारकर ख़त्म करने की बात सामने आई है.
क्या हुआ?
ख़बर है कि गोलीबारी एक एंटरटेनमेंट कॉम्पलेक्स के अंदर एक रेस्तरां में चल रहे वीडियो गेम टूर्नामेंट के दौरान हुई.
इस टूर्नामेंट के लाइव वीडियो में कई बार गोली चलने की आवाज़ें सुनी जा सकती हैं.
इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे प्रतिभागी घटना के वक्त अमरीकी फुटबाल गेम मेडन खेल रहे थे.
लॉस ऐंजिलिस टाइम्स के मुताबिक एक गेमर ने हारने के बाद गोलियां चलाई और फिर ख़ुद को भी मार डाला. इस रिपोर्ट में एक अन्य गेमर के बयान के हवाले से यह बात लिखी गई है.
स्थानीय पुलिस ने इस घटना से जुड़े इस पहलू की पुष्टि करने से इनकार कर दिया है कि गोली चलाने वाले व्यक्ति ने टूर्नामेंट में हारने के बाद गोलियां चलाना शुरू की.
फ़्लोरिडा में इससे पहले साल 2016 में पल्स नाइटक्लब शूटिंग की घटना सामने आई थी जिसमें 49 लोग मारे गए थे. इसके साथ ही इस साल फरवरी में पार्कलैंड स्थित एक स्कूल में गोलीबारी में 17 लोगों की मौत हुई थी.
19 साल के द्रिनी जोका भी इस टूर्नामेंट में खेल रहे थे. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि ये उनकी ज़िंदगी का सबसे बुरा दिन था.
उन्होंने ट्वीट किया, "मैं बहुत खुशकिस्मत हूं. गोली मेरे अंगूठे में ही लगी."
शेरिफ़ दफ़्तर ने बताया है कि स्वैट टीम घटनास्थल पर मौजूद है और छानबीन कर रही है.
पुलिस ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि अब भी कई लोग घटनास्थल पर छिपे हुए हैं. उन्हें निकालने की कोशिश जारी है.
स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक़ इस घटना में चार लोग मारे गए हैं और 11 ज़ख़्मी हुए हैं.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ जैक्सनवील के यूएफ़ हेल्थ हॉस्पिटल में छह लोग लाए गए हैं. इनमें से पांच की हालत स्थिर है जबकि एक की स्थिति गंभीर है.
ज़्यादा जानकारी मिलने पर इस रिपोर्ट को अपडेट किया जाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)