You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
अमरीका : 'गोल्डन स्टेट किलर' पर हत्या का एक और मामला
अमरीका के कैलिफोर्निया में हत्या, बलात्कार और चोरी के कई मामलों के एक अभियुक्त पर हत्या के एक और मामले का अभियोग लगाया गया है.
कथित तौर पर 'गोल्डन स्टेट किलर' के नाम से पहचाने जाने वाले 72 साल के जोसफ जेम्स डिएंग्लो के डीएनए टेस्ट का मिलान होने के बाद उन पर हत्या का 13 वां अभियोग लगाया गया है.
इस मामले की जांच से जुड़े अधिकारियों ने उन पर साल 1975 में एक 16 बरस की लड़की के अपहरण की कोशिश के दौरान उनके पिता की जान लेने का मामला दर्ज़ किया है.
1970 और 1980 के दशक के दौरान कैलिफोर्निया में 'गोल्डन स्टेट किलर' के नाम की दहशत थी.
पुलिस अधिकारी था
जोसेफ डिएंग्लो पर कैलिफोर्निया के वाइसेलिया में 45 बरस के क्लॉड स्नेलिंग की हत्या का अभियोग लगाया गया है.
स्नेलिंग अपनी 16 बरस की बेटी एलिजाबेथ हप को अपहर्ता से बचाने की कोशिश कर रहे थे और इसी दौरान उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.
एलिजाबेथ ने केएफएसएन-टीवी को 42 साल पहले हुई घटना की जानकारी दी.
डीएनए सबूत मिलने के बाद जांच में जुटे अधिकारियों की राय है कि इस अपराध को 'गोल्डन स्टेट किलर' नाम के अभियुक्त ने ही अंजाम दिया.
डिएंग्लो फिलहाल साकरामेंटो काउंटी जेल में है. उन पर हत्या और बलात्कार के कई अन्य मामले भी दर्ज़ हैं.
जोसेफ डिएंग्लो पुलिस अधिकारी रहे हैं. उन्होंने वियतनाम युद्ध में भी हिस्सा लिया था. वो ऑटो मैकेनिक का भी काम करते थे. पुलिस ने डीएनए मिलान के जरिए उन्हें अप्रैल में गिरफ़्तार किया था.
उन पर साल 1975 से 1986 के बीच 12 हत्याएं और 45 बलात्कार करने के आरोप पहले से हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)