तस्वीरों में: ऑस्ट्रेलिया में अब तक का सबसे बड़ा सूखा
पूर्वी ऑस्ट्रेलिया का एक बड़ा हिस्सा अब तक के सबसे बड़े सूखे की मार झेल रहा है.
बारिश की कमी के कारण यहाँ की स्थिति काफ़ी ख़राब हो गई है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के फ़ोटोग्राफ़र डेविड ग्रे ने इन इलाक़ों का दौरा किया और आसमान से सूखी धरती की कुछ आश्चर्यजनक तस्वीरें लीं.

इमेज स्रोत, Reuters
न्यू साउथ वेल्स इलाक़े के एक खेत में पानी के टैंक के पास खड़ा अकेला पेड़, यहाँ जीवन का एकमात्र संकेत बचा है.
इस खेत के मालिक मे मैकॉवन ने कहा कि उन्होंने साल 2010 के बाद से ढंग की बारिश नहीं देखी है.

इमेज स्रोत, Reuters
न्यू साउथ वेल्स का लगभग 98% इलाक़ा इस वक़्त सूखे से प्रभावित है. पड़ोसी राज्य क्वीन्सलैंड के दो-तिहाई हिस्सों का भी यही हाल है.
नतीजतन, किसानों को अपने मवेशियों के लिए भोजन बाहर से मंगवाना पड़ रह है. इस कारण किसानों की रोज़मर्रा की लागत काफ़ी बढ़ गई है.

इमेज स्रोत, Reuters
इस तस्वीर में आप एक हताश गाय को खाली पानी की टंकी से दूर जाते देख सकते हैं. पानी की ये टंकी टेमवर्थ इलाक़े में स्थित है.
एक किसान टिम वॉलेस्टोन ने बताया, "मैं सिर्फ़ अपने पशुओं को खाना दे पा रहा हूँ. इसके अलावा हम कोई बंदोबस्त नहीं कर सकते."

इमेज स्रोत, Reuters
ये न्यू साउथ वेल्स में गुनेदाह के पास एक सूखे बांध की तस्वीर है.
सरकार अब तक सूखा प्रभावित किसानों को 73.8 करोड़ डॉलर की मदद मुहैया करा चुकी है.
एक अन्य किसान, ऐश व्हिटनी ने बताया, "मेरा पूरा जीवन यहीं बीता है. मैंने अब तक कभी भी ऐसा सूखा नहीं देखा."

इमेज स्रोत, Reuters
टेमवर्थ इलाक़े के एक खेत में क़तार बनाकर चारा खातीं कुछ भेड़ें.
यहाँ कुछ किसानों ने बताया कि सरकार जो सहायता राशि दे रही है, उसमें सूखा प्रभावित किसानों को बेहतर मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं लेने के लिए भी फंड दिया जा रहा है.

इमेज स्रोत, Reuters
ऑस्ट्रेलिया के कुछ हिस्सों में इस बार दिसंबर से लेकर फ़रवरी के बीच काफ़ी गर्मी पड़ी थी.
साथ ही साल 2002 के बाद, इस साल जुलाई का महीना, सबसे शुष्क महीना रहा.

इमेज स्रोत, Reuters
ऑस्ट्रेलिया के कृषि उत्पादन का एक चौथाई, न्यू साउथ वेल्स से आता है.
इसलिए इस सूखे की अच्छी ख़ासी मार ऑस्ट्रेलिया के घरेलू उत्पादन और उद्योग पर भी पड़ी है.

इमेज स्रोत, Reuters
जून में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने सूखे से सबसे बुरी तरह प्रभावित इलाक़ों का दौरा किया था.
उन्होंने कहा था कि इसका वास्ता सीधे तौर पर जलवायु परिवर्तन से है.
(सभी तस्वीरें रॉयटर्स से)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












