प्रियंका चोपड़ा को शर्मिंदगी का पाठ पढ़ाने वाले शेफ़ की छुट्टी

दुबई स्थित जेडब्ल्यू मेरियट होटल के स्टार शेफ़ अतुल कोचर को उनके ट्वीट की वजह से बर्ख़ास्त कर दिया गया है.

कोचर ने प्रियंका चोपड़ा पर निशाना साधते हुए एक इस्लाम विरोधी ट्वीट किया था जिसके बाद ये फ़ैसला लिया गया.

हालांकि बाद में कोचर ने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया था और सफ़ाई भी दी थी.

कोचर ने यह ट्वीट रविवार को किया था, "ये देखना काफी दुखद है कि आपने (प्रियंका चोपड़ा) हिंदुओं की भावनाओं का सम्मान नहीं किया जो पिछले 2000 सालों से इस्लाम द्वारा सताए जा रहे हैं. आपको खुद पर शर्म आनी चाहिए."

बाद में जब विवाद बढ़ा तो कोचर ने यह ट्वीट डिलीट कर दिया और एक नया ट्वीट पोस्ट किया.

उन्होंने लिखा, "मेरे ट्वीट के संदर्भ में कोई सफ़ाई पेश नहीं की जा सकती. रविवार को क्षणिक भावनाओं में बहकर मुझसे ग़लती हो गई. मैं अपनी गलतियों को समझता हूं और मैं ईमानदारी से माफी माँगता हूं. मैं इस्लामोफोबिक नहीं हूं. मुझे अपनी टिप्पणियों पर खेद है, जिसने कइयों को नाराज़ कर दिया है."

पर ट्वीट डिलीट करने और माफ़ी मांगने के बावजूद दुबई के होटल ने उन्हें बुधवार को नौकरी से निकाल दिया.

इसके बाद एक प्रवक्ता ने कहा, "हम अपने होटल और रेस्तरां में सांस्कृतिक विविधता को बनाए रखते हैं और इस पर हमें गर्व है. यह मेहमानों के साथ-साथ यहां काम करने वालों के संदर्भ में भी है."

अतुल दूसरे ऐसे भारतीय शेफ हैं जिन्हें उनके लंदन स्थित बनारस रेस्त्रां के लिए साल 2007 में मिशेलिन स्टार अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

प्रियंका चोपड़ा और क्वांटिको

बीते कुछ दिनों से प्रियंका चोपड़ा का शो क्वांटिको काफ़ी चर्चा में है और वो भी सिर्फ़ एक एपिसोड के एक दृश्य की वजह से.

इस एक दृश्य की वजह से पहले प्रियंका को लोगों से माफ़ी मांगनी पड़ी, उसके बाद शो के निर्माताओं को और अब उसी एपिसोड पर टिप्पणी करने की वजह से एक भारतीय मूल के स्टार शेफ़ को अपनी नौकरी गंवानी पड़ गई है.

ये विवादित दृश्य 'क्वाटिंको 3' के पांचवे एपिसोड का है. इस दृश्य में दिखाया गया है कि पाकिस्तान-भारत के बीच शांति वार्ता होने वाली है और इससे पहले न्यूयॉर्क में चरमपंथी परमाणु हमले की साजिश का पता चलता है.

प्रियंका इस सीरियल में एफ़बीआई एजेंट एलेक्स पैरिश का किरदार निभा रही हैं. इस हमले की साजिश के आरोप में एक शख्स को पकड़ा जाता है और उनकी टीम के कुछ लोगों को शक होता है कि वो पाकिस्तानी है.

लेकिन, प्रियंका को उसके गले में रुद्राक्ष की माला मिलती है और वो कहती हैं, "ये पाकिस्तानी नहीं है. इसके गले में रुद्राक्ष की माला है. पाकिस्तानी मुसलमान रुद्राक्ष की माला नहीं पहन सकते. यह भारतीय राष्ट्रवादी है जो हमले के ज़रिए पाकिस्तान को फंसाने की कोशिश कर रहा है."

हालांकि बाद में प्रियंका ने इस दृश्य के लिए माफी मांगते हुए ट्वीट किया था.

उन्होंने लिखा, "मुझे बहुत दुख है और मैं माफी चाहती हूं कि क्वांटिको के हालिया एपिसोड से कुछ लोगों की भावनाओं को चोट पहुंची. ऐसा कोई इरादा नहीं था... मुझे भारतीय होने पर गर्व है और ये नहीं बदल सकता."

इसके बाद सीरियल के निर्माता एबीसी नेटवर्क ने भी 'क्वांटिको' में हिंदू चरमपंथ से जुड़े इस दृश्य के लिए माफी मांगी थी.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार कंपनी ने कहा था, "इस एपिसोड को लेकर कई लोग भावुक हो गए हैं और वो उनके गुस्से के निशाने पर प्रियंका चोपड़ा हैं. जिन्होंने न तो ये शो बनाया है, न ही इसकी स्क्रिप्ट लिखा है और न ही इसका निर्देशन किया है."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)