2020 तक परमाणु हथियार खत्म करे उ.कोरिया: अमरीका

इमेज स्रोत, KCNA
अमरीका चाहता है कि उत्तर कोरिया अगले ढाई वर्ष के भीतर बड़े पैमाने पर परमाणु निरस्त्रीकरण करके दिखाए.
दक्षिण कोरिया के दौरे पर अमरीकी विदेशमंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि उत्तर कोरिया के साथ 'एक बड़ी डील पर काम होना अभी बाक़ी' है.
उन्होंने कहा, ''बड़े पैमाने पर निरस्त्रीकरण....हमें उम्मीद है कि इस लक्ष्य को ढाई साल में हासिल किया जा सकता है.''

इमेज स्रोत, Reuters
अमरीकी विदेशमंत्री की ये टिप्पणी सिंगापुर में राष्ट्रपति ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की मुलाक़ात के एक दिन बाद आई है.
सिंगापुर में दोनों नेताओं के बीच 'कोरियाई प्रायद्वीय को पूरी तरह से परमाणु हथियारों से मुक्त करने की दिशा में बढ़ने पर' सहमति बनी है.
लेकिन इस समझौते में इस बात का ब्यौरा नहीं दिया गया है कि उत्तर कोरिया कब और कैसे अपने हथियार छोड़ेगा. यही वजह है कि इस समझौते की आलोचना भी हो रही है.
इससे पहले अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि उत्तर कोरिया की ओर से अब परमाणु ख़तरा नहीं है और 'हर कोई अब अधिक सुरक्षित महसूस कर सकता है.'

इमेज स्रोत, Reuters
लेकिन इस दावे की विश्वसनीयता संदेह के घेरे में है. इसकी वजह ये है कि समझौते के अनुसार उत्तर कोरिया अपने परमाणु आयुध और उन्हें लांच करने वाली मिसाइलों को अपने पास रखेगा.
इसके अलावा उत्तर कोरिया ऐसी किसी प्रक्रिया पर राज़ी भी नहीं हुआ है जिससे परमाणु हथियारों से छुटकारा पाया जा सके.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












