हॉलीवुड के सेट की तरह है चीन का 'भूतिया गांव'

चीन के पूर्व में मौजूद झेज़ियांग प्रांत में है शेंगशान द्वीप. इस द्वीप पर हूटोवान नाम का एक गांव है जहां अब बस कुछ ही लोग रहते हैं.

यहां हरी-भरी घास और लताएं इस कदर उग आई हैं कि यहां मौजूद हर घरों-इमारतों पर अब इन्हीं का कब्ज़ा हो गया लगता है.

अब ये पूर इलाका भूतिया दिखने लगा है मानो किसी हॉलीवुड फ़िल्म का सेट हो.

समाचार एजेंसी एएफ़पी के फ़ोटो पत्रकार जोहानेस एज़ेले ने इस इलाके का दौरा किया और यहां की आकर्षक तस्वीरें अपने कैमरे में उतारीं.

कभी 500 घरों के इस गांव में अच्छी-खासी चहल-पहल रहा करती थी. यहां दो हज़ार से अधिक मछुआरे परिवार रहते थे.

लेकिन मुख्य सड़क से ये द्वीप इतना दूर था कि यहां शिक्षा व्यवस्था और सामान लाने-ले जाने में काफी दिक्कतें होती थीं.

साल 1990 की शुरुआत से यहां बसे परिवारों ने बेहतर ज़िंदगी की तलाश में गांव से पलायन करना शुरू कर दिया.

1994 तक लगभग सभी परिवार यहां से पलायन कर चुके थे. आज यहां मुट्ठी भर लोग ही रहते हैं.

लेकिन बीते सालों में प्रकृति ने यहां के घरों पर कब्ज़ा कर लिया है और घास और पत्तियां इलाके के लगभग हर घर और हर कोने में उग आई हैं.

इस कारण अब ये एक आकर्षक पर्यटक स्थल बनता जा रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)