अमरीकी राजनयिकों के साथ चीन में ये क्या हो रहा है?

अमरीका

इमेज स्रोत, Getty Images

अमरीकी विदेश मंत्रालय ने चीन में अपने लोगों से आग्रह किया है कि वो असामान्य आवाज़ या दृश्य को लेकर सतर्क रहें.

एक कर्मचारी की रहस्यमय स्थिति के बाद विदेश मंत्रालय ने यह चेतावनी जारी की है. एक व्यक्ति ने तेज़ और संदिग्ध, लेकिन असामान्य, सनसनीखेज आवाज़ और दबाव की शिकायत की थी.

अमरीकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने कहा कि मेडिकल की कसौटी पर देखें तो ये वैसा ही मामला है जैसा क्यूबा में अमरीकी दूतावास के लोगों को सामना करना पड़ा था.

ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

चीन और अमरीका के संबंध हाल के दिनों में ख़राब हुए हैं और दोनों देशों के बीच एक ट्रेड वॉर की आशंका है. विदेश मंत्रालय का कहना है कि वो इस वाक़ये को गंभीरता से ले रहा है. हालांकि अमरीका ने इसके लिए चीन पर कोई आरोप नहीं लगाया है.

चीन में क्या हुआ?

अमरीकी दूतावास की प्रवक्ता जिनी ली ने कहा कि कर्मचारियों को ग्वांगजोऊ शहर में साल 2017 के आख़िरी और अप्रैल 2018 के बीच कई तरह की शारीरिक विकृतियों का सामना करना पड़ा. इसके बाद कर्मचारियों को वापस अमरीका भेजा गया. 18 मई को अमरीकी दूतावास को पता चला कि कर्मचारी दिमाग़ी चोट से पीड़ित थे.

ली का कहना है कि अभी तक इसकी वजहों का पता नहीं चल पाया है. उन्होंने कहा कि राजनयिक घेरे के बाहर चीन में कहीं और ऐसी स्थिति के बारे में अब तक उन्हें कुछ पता नहीं है. ली ने कहा कि अमरीकी सरकार ने इन वाक़यों को गंभीरता से लिया है. चीन के अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया गया है.

ली ने कहा, ''हमने अपने लोगों को सतर्क किया है कि संदिग्ध आवाज़ या रौशनी से सामना करना पड़े तो उसकी ओर जाने की कोशिश नहीं करें बल्कि उस तरफ़ जाएं जहां आवाज़ नहीं है.'' ली ने कहा कि चीन ने आश्वस्त किया है कि वो इसकी जांच करेगा.

क्या है मामला

इसी तरह का संदिग्ध वाक़या क्यूबा की राजधानी हवाना में अमरीकी राजनयिकों के साथ हुआ था. तब इसे सोनिक हमला कहा गया था.

पॉम्पियो ने हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में विदेशी मामलों की समिति के सामने कहा है कि मेडिकल जांच से पता चला है कि यह क्यूबा के सोनिक हमले की तरह ही है.

उन्होंने कहा एक मेडिकल टीम जांच के लिए भेजी गई है. पॉम्पियो ने कहा, ''हम क्यूबा और चीन दोनों जगहों पर सच तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)