You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
नेस्ले ने 460 अरब में किया कॉफ़ी बेचने का सौदा
स्विट्ज़रलैंड की कंपनी नेस्ले ने स्टारबक्स की कॉफ़ी घर-घर बेचने के लिए कंपनी के साथ 710 करोड़ डॉलर यानी 46 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक का समझौता किया है.
नेस्ले के पास अभी नेस्कैफ़े और नेस्प्रेसो जैसे कॉफ़ी ब्रैंड हैं. नेस्ले को उम्मीद है कि इस करार के बाद वो सालाना 200 करोड़ डॉलर की कॉफी बेच पाएगी.
यानी अब स्टारबक्स की कॉफ़ी अब नेस्ले के स्टोर्स पर भी मिलने लगेगी.
नेस्ले के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क श्नाइडर ने कहा है कि कंपनी के लिए कॉफ़ी कारोबार बहुत महत्वपूर्ण है. इस समझौते से नेस्ले को उत्तरी अमरीका में अपना कारोबार बढ़ाने का मजबूत मंच मिलेगा.
श्नाइडर दो साल पहले नेस्ले के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बने थे और नेस्ले के 100 साल के इतिहास में वो पहले व्यक्ति थे जो कंपनी के बाहर से सीधे इस ओहदे पर पहुँचे थे.
कंपनी ने कहा कि करार के तहत स्टारबक्स के करीब 500 कर्मचारी नेस्ले में शामिल होंगे. हालांकि, अभी इस सौदे के लिए रेग्युलेटरी मंज़ूरियां मिलनी बाकी हैं और इसके 2018 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है.
पिछले साल, नेस्ले ने कैलिफ़ोर्निया की कंपनी ब्लू बोटल कॉफ़ी में 68 फ़ीसदी हिस्सा साढ़े 42 करोड़ डॉलर में ख़रीदा था. ब्लू बोटल कॉफ़ी ग्राहकों को ऑनलाइन कॉफ़ी बेचती है और अमरीका और जापान में इसका बड़ा बाज़ार है.
नेस्ले ने हाल में अमरीका में अपना चॉकलेट कारोबार फ़रेरो ग्रुप को बेच दिया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)