You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
पूर्व रूसी जासूस को ज़हर देने के मामले में उठे नए सवाल
नर्व अटैक के शिकार रूस के पूर्व जासूस सर्गेई स्क्रिपल की बेटी यूलिया स्क्रिपल ने 'फिलहाल' रूसी दूतावास की मदद लेने से इनकार कर दिया है.
33 वर्षीय यूलिया सोमवार को ही अस्पताल से डिस्चार्ज हुई हैं. उन्होंने कहा कि उनके पिता 'अभी भी गंभीर हालत' में हैं.
पुलिस की तरफ़ से जारी किए गए उनके बयान में कहा गया है कि वो अभी भी कमज़ोर हैं और मीडिया को पूरा इंटरव्यू नहीं दे सकतीं.
हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि "कोई मेरे या मेरे पिता की तरफ से बयानबाज़ी ना करे."
रूसी दूतावास ने इस बयान पर आशंका जताते हुए कहा कि उन्हें शक है कि ये 'असल में यूलिया का बयान' है. रूस की इस आशंका के बाद से नए सिरे सवाल उठने लगे हैं.
रूसी दूतावास ने की मदद की पेशकश
यूलिया और उनके 66 वर्षीय पिता चार मार्च को सैलिसबरी में एक पार्क की बैंच पर लुढ़के मिले थे. दोनों ज़हरीले नर्व एजेंट की चपेट में आ गए थे.
सर्गेई स्क्रिपल अभी सैलिसबरी के ज़िला अस्पताल में भर्ती हैं. यूलिया ने अपने बयान में कहा कि एक महीने पहले जो "साधारण ज़िंदगी मैं जी रही थी, आज की ज़िंदगी उससे बिल्कुल अलग है."
फिलहाल यूलिया को एक सुरक्षित जगह ले जाया गया है. उन्होंने कहा, "मेरे साथ विशेष तौर पर ट्रेन अधिकारी होते हैं, जो मेरे ख्याल रखने में मेरी मदद करते हैं. वो ही मुझे जांच की प्रगति के बारे में भी बताते हैं."
"मैं अपने दोस्तों और परिवार वालों से बात कर सकती हूं, और मुझे रूसी दूतावास के कुछ खास नंबर भी दिए गए हैं, जिन्होंने मुझे हर मुमकिन मदद की पेशकश की है."
"इस वक्त मैं उनकी मदद लेना नहीं चाहती, अगर मुझे ज़रूरत होगी तो मैं जानती हूं कि उन्हें कैसे संपर्क करना है."
रूस का पक्ष
रूसी दूतावास ने ब्रिटेन के प्रशासन से मांग की है कि वो "तुरंत ठोस सबूत" दे कि यूलिया स्क्रिपल को कैद कर नहीं रखा गया है.
दूतावास ने कहा, "इस बयान की पुष्टी कर पाना मुश्किल है, यूलिया के हवाले से पुलिस ने जो बयान जारी किया है इससे जवाब मिलने के बजाए नए सवाल खड़े हो गए हैं."
"हम ये पुष्टी करना चाहते हैं कि ये बयान यूलिया का ही है, हमें इस बयान पर संदेह है."
"टेक्स्ट को इस खास तरह से लिखा गया है कि ये ब्रिटिश सरकार के आधिकारिक बयान का समर्थन करता है."
"वहीं इसमें यूलिया से संपर्क करने की सभी संभावनाओं को भी खत्म कर दिया गया है."
"उनसे बाहरी दुनिया का कोई व्यक्ति - राजदूत, पत्रकार और यहां तक की उनके रिश्तेदार भी संपर्क नहीं कर सकते."
ब्रिटेन और रूस में ठनी
ब्रिटेन की सरकार ने ज़हरीले हमले के पीछे रूस का हाथ होने की बात कही है. इस आरोप के बाद से ही मॉस्को और पश्चिम के बीच कूटनीतिक संकट खड़ा हो गया है.
रूस की सरकार ने इन आरोपों से इनकार किया है और ब्रिटेन पर "झूठी कहानी" गढ़ने का आरोप लगाया है.
ब्रिटेन के समर्थन में 20 से ज्यादा देशों ने रूस के राजदूतों को बर्खास्त कर दिया है.
स्क्रिपल पर इस्तेमाल किए गए नर्व एजेंट की जांच आर्गेनाज़ेशन फोर द प्रोहिबिटेशन ऑफ केमिकल वेपन (ओपीसीडब्ल्यू) ने की.
ओपीसीडब्ल्यू की रिपोर्ट कैबिनेट ऑफिस को मिल गई.
रिश्तेदार विक्टोरिया मीडिया को दिए इंटरव्यू
अस्पताल में यूलिया और सर्गेई के इलाज के दौरान रूस में रहने वाली उनकी रिश्तेदार विक्टोरिया स्क्रिपल ने रूसी न्यूज़ एजेंसी को इंटरव्यू दिया है.
सैलिसबरी के ज़िला अस्पताल से सोमवार को यूलिया के डिस्चार्ज होने के बाद उनकी रिश्तेदार विक्टोरिया ने रूसी न्यूज़ एजेंसी से कहा कि यूलिया राजनीतिक शरण के लिए अपील करने की तैयारी कर रही हैं, लेकिन उन्हें ये नहीं पता कि वो ये किस देश के लिए करेंगी.
लेकिन हाल ही में जारी बयान में यूलिया ने साफ किया है कि विक्टोरिया के "विचार और दावे उनके और उनके पिता के नहीं हैं."
उन्होंने कहा, "मैं मीडिया को पूरा इंटरव्यू देने की हालत में नहीं हूं, लेकिन एक दिन मैं इसकी उम्मीद करती हूं. जबतक, मैं इस बात को ज़ोर देकर कहना चाहती हूं कि कोई मेरे और मेरे पिता के लिए ना बोले."
"हमारी फिक्र करने के लिए मैं अपनी रिश्तेदार विक्टोरिया का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं. लेकिन मैं उनसे ये भी पूछना चाहती हूं कि वो हमसे मिलने नहीं आईं या हमसे संपर्क करने की कोशिश नहीं की."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)