You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
अंटार्कटिका: कितनी ख़ूबसूरत है पेंग्विनों की ये दुनिया
जलवायु परिवर्तन का ख़तरा झेल रही अंटाकर्टिका की ख़ूबसूरत दुनिया कैसी दिखती है?
यहां रहने वाले जीवों का हाल जानने के लिए साल 2018 की शुरुआत में रॉयटर्स के फ़ोटो जर्नलिस्ट अलेक्ज़ेंडर मेनेघिनी इस ख़ूबसूरत दुनिया की यात्रा की.
मेनेघिनी की इस यात्रा का आयोजन ग्रीनपीस ने किया था ताकि यूरोपीय संघ के एक प्रस्ताव के बारे में जानकारी पहुंचाई जा सके.
इस प्रस्ताव के तहत अंटार्कटिका में एक संरक्षित क्षेत्र बनाने की मांग की जा रही है ताकि इस क्षेत्र में समुद्री जीवन फलफूल सके.
चार दिन लंबी यात्रा के बाद मेनेघिनी इस बर्फ से ढके महाद्वीप पर पहुंचते हैं जहां उन्हें व्हेल, पेंग्विन और विशालकाय ग्लेशियर दिखाई दिए.
इस प्रस्तावित वेडल सी मरीन प्रोटेक्टेड एरिया में 1.1 मिलियन स्कवैयर मील जगह होगी.
इसमें व्हेल, सील, पेंग्विन और कई तरह की मछलियों का प्राकृतिक आवास शामिल होगा.
अगर इस प्रस्ताव पर अमल किया जाता है तो ये दुनिया का सबसे बड़ा संरक्षित क्षेत्र होगा.
चिली के पुंटा एरेना से शुरुआत करने के बाद इस टीम ने प्राकृतिक वन्यजीवन पर जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण, और मछली उद्योग के प्रभावों का अध्ययन करना शुरू किया.
इस मिशन का नेतृत्व करने वाले टॉम फोरमेन कहते हैं, "अंटार्टिका अभी भी अंटार्टिका संधि के तहत संरक्षित है लेकिन इसके आसपास के क्षेत्र के दुरुपयोग होने की आशंकाएं हैं. ऐसे में कई तरह की प्रजातियों के लिए आवश्यक इस क्षेत्र को संरक्षित करने के मौके को हाथ से जाने नहीं दे सकते."
पेंग्विन्स के अलावा इस समूह को हेलिकॉप्टर से सीलों को देखने का भी मौका मिला.
इस समूह ने कर्वरविले द्वीप, हाफ़ मून खाड़ी, डेंको द्वीप, नेको बंदरगाह और हीरो खाड़ी की यात्रा की.
इस टीम ने अंटार्टिका के डिसेप्शन द्वीप की यात्रा की जो कि काल्डेरा में अंटार्टिका का जीवित ज्वालामुखी है.
इस द्वीप पर एक पुरानी व्हेलिंग फैक्ट्री और एक छोटा सा कब्रिस्तान था.
मेनेघिनी कहते हैं, "लोगों की सोच के विपरीत अंटार्कटिका में पेंग्विन, सीबर्ड, सील- व्हेल की कई प्रजातियां अक्सर देखने को मिल जाती हैं."
वह कहते हैं, "पेंग्विनों के साथ मेरी मुलाकात एक बेहद खूबसूरत और कभी ना भूलने वाला अनुभव रहा. वे इंसानों को शिकारियों की तरह नहीं देखते हैं और आपको घंटों तक घेरकर खड़े रह सकते हैं. मेरे कुत्ते के अलावा वह दुनिया के ख़ूबसूरत जीव हैं."
मेनेघिनी कहते हैं कि मेरी खींची हुई तस्वीरें इन जगहों को अपनी आंखों से देखने के अनुभव के साथ न्याय नहीं कर सकते.