You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
किम जोंग-उन के अचानक चीन जाने के मायने क्या हैं?
उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग-उन का अचनाक चीन का दौरा और वहां के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलना दुनिया को हैरान करने वाला है.
किम जोंग-उन के इस दौरे से ये भी पता चलता है कि उसके एकमात्र सहयोगी चीन से उत्तर कोरिया का कितना गहरा संबंध है.
उत्तर कोरिया का अमरीका और दक्षिण कोरिया के साथ प्रस्तावित शिखर सम्मेलन से पहले इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है.
लोगों की नज़रें इस बात पर टिकी हुई हैं कि इस मुलाक़ात के बाद उनका अगला क़दम क्या होगा और विश्व राजनीति पर इसका क्या असर पड़ेगा.
दक्षिण कोरिया में बीबीसी संवाददाता लाउरा बिकर कहते हैं कि किम जोंग-उन सही समय पर चीन के साथ अपने संबंध ठीक कर रहे हैं.
वो बताते हैं कि उत्तर कोरिया पर लगाए गए अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों पर शी जिनपिंग की सहमति के बाद दोनों देशों के रिश्तों में खटास आ गई थी.
लाउरा बिकर कहते हैं, "पिछले साल उत्तर कोरिया ने प्योंगयांग की यात्रा पर आ रहे चीनी दूत को वापस भेज दिया था. इन सब के बावजूद चीन उत्तर कोरिया का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बना रहा और लंबे समय तक उसका सहयोगी भी."
लाउरा आगे कहते हैं, "अगर आप विश्व की तरफ बढ़ रहे हैं तो आपके साथ कोई तो होना चाहिए."
"उत्तर कोरिया के युवा नेता ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन और अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से मिलने जा रहे हैं. ऐसे में राष्ट्रपति शी जिनपिंग ख़ुद को तिरस्कृत महसूस कर रहे थे."
किम जोंग-उन का चालाक फ़ैसला
वो मानते हैं कि किम जोंग-उन अपनी पत्नी के साथ पहली विदेश यात्रा कर इसकी भरपाई करने में सफल रहे.
हाल ही में डोनल्ड ट्रंप ने नए विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो और जॉन बोल्टन की नियुक्ति की थी. ऐसे में किम जोंग-उन का चीन जाना उनका एक चालाकी भरा फ़ैसला है.
लाउरा कहते हैं कि वो शायद इस बात को लेकर चिंतित हो कि अमरीका के साथ उनकी बातचीत का अंत सुखद न हो, इसलिए वो पहले यह संदेश देना चाहते थे कि उनके साथ ताक़तवर चीन खड़ा है.
उत्तर कोरिया से चीन को कितना फ़ायदा
एक अनुमान के मुताबिक़ उत्तर कोरिया के विदेशी व्यापार में चीन का हिस्सा 90 फ़ीसदी तक का है. चीन खाने-पीने की चीज़ें, तेल और औद्योगिक उपकरण का सबसे बड़ा निर्यातक है.
जब भी उत्तर कोरिया पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध बढ़े हैं, चीन ने उत्तर कोरिया की मदद की है. लेकिन पिछले कुछ महीनों के दौरान दोनों देशों के बीच रिश्ते बदले हैं.
चीन ने पिछले साल यह घोषणा की थी कि वो उत्तर कोरिया से आयात होने वाले कोयले में कमी लाएगा. निर्यात के मामले में उत्तर कोरिया सबसे अधिक कोयला बेचता है.
परमाणु हथियार पर दोनों देशों का रुख़
वहीं, चीन के बीबीसी संवाददाता स्टीफन मैकडोनल मानते हैं कि दोनों नेताओं की मुलाक़ात चौंकाने वाली है.
वो कहते हैं, "चीनी मीडिया ने दोनों नेताओं के लिए जो टिप्पणियां की हैं, वो अगर सच है तो यह चौंकाने वाला है."
वो बताते हैं कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ किम जोंग-उन ने शी जिनपिंग से कहा कि दोनों देशों के बीच जो स्थिति पनप रही थी, उससे उन्हें यह महसूस हुआ कि वो ख़ुद बीजिंग पहुंचें.
शी जिनपिंग ने कहा कि चीन अपने लक्ष्य पर कायम है कि प्रायद्वीप में परमाणु हथियार नष्ट हो. इस पर किम जोंग-उन ने प्रतिक्रिया दी कि यह उनकी प्रतिबद्धता है कि वो परमाणु हथियार नष्ट करेंगे.
यह सुनने में थोड़ा अजीब लगे पर इसके पीछे कई कारण हैं. वो इस बात पर बहस कर सकते हैं कि अगर उत्तर कोरिया सुरक्षित महसूस कर रहा है तो ऐसे हथियारों की ज़रूरत क्या है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)