You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
वीडियो गेम खेलने नहीं दिया तो 9 साल के बच्चे ने 13 साल की बहन को गोली मार दी
वीडियो गेम कभी-कभी जानलेवा भी साबित होते हैं. अमरीका के मिसीसिपी में ऐसा ही एक मामला सामने आया है.
वीडियो गेम को लेकर एक नौ साल के बच्चे ने कथित तौर पर गोली मारकर अपनी 13 साल की बहन की हत्या कर दी.
पुलिस ने बताया कि वीडियो गेम खेलने नहीं देने पर बच्चे ने बंदूक़ उठा ली और कथित तौर पर बहन को पीछे से गोली मारी. गोली सीधे लड़की के दिमाग में जा घुसी.
मामला शनिवार दोपहर का है.
एक स्थानीय अधिकारी ने रविवार को बताया कि लड़की ने मेमफिस अस्पताल में दम तोड़ दिया. अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि उसके भाई को बंदूक कैसे मिली.
कानूनी कार्रवाई
ये भी साफ नहीं है कि नौ साल के बच्चे को इस अपराध के लिए किस तरह की कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.
अधिकारी ने कहा, "मुझे लगता है कि उसने ये वीडियो गेम या टीवी पर देखा होगा. पता नहीं कि वो जानता था या नहीं कि गोली चलाने से क्या होगा. मेरे पास इसका जवाब नहीं है. ये बहुत ही दुखद है."
जब ये घटना हुई तो बच्चों की मां दूसरे कमरे में दूसरे बच्चों को खाना खिला रही थी.
पुलिस जांच कर रही है कि किन हालातों में गोलीबारी की ये घटना हुई. पुलिस ये भी पता कर रही है कि बच्चे को .25 कैलिबर हैंडगन कैसे मिली.
एक अधिकारी ने लोकल मीडिया से बात करते हुए कहा, "ये मामला हमारे लिए एकदम नए तरीके का है. हमने कभी नौ साल के ऐसे बच्चे से डील नहीं किया, जिसने गोली मारकर एक दूसरे बच्चे की जान ले ली है."