ईरान दुनिया के लिए सबसे बड़ा ख़तरा: नेतन्याहू

इमेज स्रोत, Reuters
इसराइली प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने म्यूनिख़ में आयोजित सिक्योरिटी कांफ्रेंस में ईरान पर हमला बोलते हुए उसे दुनिया के लिए सबसे बड़ा ख़तरा बताया है.
बेन्यामिन नेतन्याहू ने साफ़ शब्दों में कहा है कि वे ईरानी नेतृत्व को इसराइल में आतंकवादी नाक घुसाने की इजाज़त नहीं देंगे.
उन्होंने ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद ज़रिफ़ पर आरोप लगाया कि वे ईरान के नेतृत्व के वाकपटु प्रवक्ता हैं जो झूठ बोलते हैं. ज़रिफ़ इस बैठक में ईरान का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और अभी बैठक में उनका संबोधन बाक़ी है.
नेतान्याहू ने कहा कि पिछले सप्ताह ईरान ने इसराइल की सीमा में ड्रोन भेजे थे, जिसे हमारे सुरक्षा बलों ने मार गिराया था, लेकिन ईरान इससे इनकार करता रहा है.
उन्होंने नष्ट किए ड्रोन के अवशेष को हाथ से उठाकर ज़रिफ़ को सीधे संबोधित करते हुए कहा, "क्या आपने इस ड्रोन का पहचाना? आपको पहचानना चाहिए, क्योंकि ये आपका ही है. हमारी परीक्षा मत लीजिए."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक औरट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








