अमरीका: स्कूल में गोलीबारी करने वाला 19 साल का हमलावर निकोलस क्रूज़

स्कूल

इमेज स्रोत, EPA

  • क्या: एक स्कूल में अंधाधुंध गोलीबारी की वारदात
  • कब: वैलेंटाइन्स डे की शाम
  • कहां: अमरीका के फ़्लोरिडा प्रांत में

स्थानीय प्रशासन ने पार्कलैंड इलाक़े के स्टोनमैन डग्लस हाई स्कूल में हुई गोलीबारी में एक टीचर समेत 17 छात्रों की मौत की पुष्टि की है. इस हमले में दर्जनों अन्य छात्र घायल भी हुए हैं.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

अधिकारियों का कहना है कि एक बहुत बड़े इलाक़े में फ़ैले इस स्कूल कैंपस में तीन हज़ार से ज़्यादा छात्र पढ़ते हैं.

स्कूल

इमेज स्रोत, Reuters

पकड़ा गया हमलावर

ब्रोवार्ड काउंटी के शैरिफ़ ने ट्वीट के ज़रिए यह सूचना दी है कि पुलिस ने 19 साल के हमलावर को हिरासत में ले लिया है, जिसकी पहचान निकोलस क्रूज़ के तौर पर की गई है.

America

इमेज स्रोत, Twitter/@FranklinWSVN

इमेज कैप्शन, निकोलस क्रूज़ पर है गोलीबारी आरोप

निकोलस इसी स्कूल के छात्र रह चुके हैं और कुछ समय पहले ही उन्हें स्कूल से निकाला गया था.

स्कूल

इमेज स्रोत, Reuters

स्थानीय पुलिस ने बताया है कि हमले के वक़्त निकोलस ने एआर-15 राइफ़ल ले रखी थी और उनके पास ढेर सारे कारतूस थे.

निकोलस ने स्कूल के दरवाज़े से गोलीबारी शुरू की और फिर स्कूल परिसर के भीतर चले गए.

स्कूल

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, हिरासत में निकोलस क्रूज़

स्थानीय मीडिया से मिल रहीं ख़बरों के मुताबिक़, फ़ायरिंग शुरू करने से पहले हमलावर ने स्कूल का फ़ायर अलार्म बजाया, ताकि स्कूल में अफ़रातफ़री मच जाए.

'हमले से पहले बजा फ़ायर अलार्म'

प्रत्यक्षदर्शी छात्रों ने बताया है कि हमलावर अपने मक़सद में क़ामयाब रहा. जैसे ही फ़ायर अलार्म बजा, छात्र बिल्डिंग से निकलकर बाहर आने लगे.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

एक छात्र ने कहा कि किसी को भी ये अंदाज़ा नहीं था कि ऐसा हमला हो सकता है. सभी मानते थे कि ये स्कूल एक सुरक्षित जगह है.

school

इमेज स्रोत, Twitter/@CBSEveningNews

हमले के समय कुछ छात्र स्कूल बिल्डिंग में छिपे थे. उनमें से एक लेक्स ने ट्वीट किया कि हमारे स्कूल में शूटर घुस आया है. वो कैंपस के भीतर है. हमने ख़ुद को क़मरे के भीतर बंद कर लिया है. भगवान जाने ये क्या हो रहा है!

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

एक अन्य छात्र एन्थ ने ट्वीट किया कि अपनी आंखों पर मुझे भरोसा नहीं हो रहा. मैं कम से कम दस गन शॉट सुन चुका हूं. पुलिस भी कैंपस में आ चुकी है. हम प्रार्थना कर रहे हैं कि ये जल्द बंद हो.

अमरीका में मास शूटिंग

अमरीका की नेशनल काउंसिल के अनुसार, फ़्लोरिडा अमरीका का तीसरा सबसे सुरक्षित समझा जाने वाला शहर है.

अमरीका की एक ग़ैर सरकारी संस्था की रिसर्च में ये बात सामने आई है कि स्कूल या उसके परिसर के इर्दगिर्द इस साल हुई ये 18वीं गोलीबारी की घटना है.

साल 2013 से अब तक अमरीका में 291 ऐसी दुर्घटनाएं दर्ज की गई हैं. जिसका औसत निकाला जाए तो एक दुर्घटना प्रति सप्ताह दर्ज की गई.

24 जनवरी 2017 को कैन्टकी शहर के एक स्कूल में हुई गोलीबारी में भी दो छात्रों की मौत हो गई थी और 17 छात्र घायल हुए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)