You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रेस रिव्यू: पीएनबी घोटाले से शेयर बाज़ार में 4 हज़ार करोड़ डूबे
अरबपति ज्वैलरी डिज़ाइनर नीरव मोदी पर देश के सबसे बड़े बैंकिग घोटाले को अंजाम देने का आरोप है.
अमर उजाला अख़बार की ख़बर के मुताबिक़ इस मामले के सामने आते ही बुधवार को पीएनबी के शेयरों में गिरावट से निवेशकों के 4,000 करोड़ रूपये डूब गए.
बैंक के शेयर 160 रूपये पर खुले थे. लेकिन कारोबार के अंत में शेयर फिसलकर 145.80 रूपये पर बंद हुए.
वित्त मंत्रालय ने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है. मामले पर कार्रवाई की जा रही है. वित्तीय सेवा विभाग के संयुक्त सचिव लोक रंजन ने कहा कि फ्रॉड को लेकर सभी बैंकों से इस हफ़्ते के अंत तक सूचना देने को कहा गया है.
पुरोहित ने बदला बयान, कहा असीमानंद से नहीं मिले
टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने ख़बर छापी है कि 2008 मालेगांव धमाकों में आरोपी और मक्का मस्जिद धमाके में राष्ट्रीय जांच एजेंसी के गवाह लेफ्टीनेंट कर्नल श्रीकांत पुरोहित बुधवार को कोर्ट में अपने बयान से पलट गए.
पुरोहित ने कहा कि उन्होंने भारतीय सेना की खुफ़िया सेल में काम किया है और बहुत लोगों से मिलना-जुलना भी रहा, लेकिन वो असीमानंद से कभी नहीं मिले.
स्वामी असीमानंद उर्फ़ नबकुमार सरकार मक्क़ा मस्जिद धमाके के मुख्य आरोपी हैं.
एनपीए बढने की आशंका, बैंकिग के लिए ख़तरा
जनसत्ता में ख़बर छपी है कि भारतीय रिज़र्व बैंक के नए निर्देश में सभी बैंकों से कहा गया है कि वे एनपीए के मामले में ज़्यादा पारदर्शिता बरतें.
संकेत हैं कि इस निर्देश के बाद जल्द ही बैंकों की एनपीए की रकम बढ़ जाएगी जो समूचे बैंकिग उद्योग के लिए ख़तरे का सूचक होगी.
दो दिन पहले ही देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई के घाटे और एनपीए दोनों में ही बेतहाशा बढ़ोतरी का आंकड़ा सामने आया था.
मानव संसाधन मंत्रालय राष्ट्रपति के फ़ैसले से असहमत
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक़ मानव संसाधन मंत्रालय ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को उनके एक फ़ैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है.
पिछले साल अख़बार को ख़बर मिली थी कि विश्व भारती विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति के लिए मानव संसाधन मंत्रालय के एक पैनल से तीन नाम मिले थे.
विश्वविद्यालय के सूत्रों के मुताबिक़ राष्ट्रपति ने उनमें से एक नाम पर मुहर लगा दी थी लेकिन नियुक्ति के आधिकारिक आदेश जारी ही नहीं किए गए.
ये एकमात्र ऐसा विश्वविद्यालय है जिसके चांसलर ख़ुद प्रधानमंत्री हैं.
भाजपा की रैली में मोटरसाइकिलों का संकट
जनसत्ता की रिपोर्ट के मुताबिक़ हरियाणा के जींद में होने वाली भाजपा की युवा हुंकार रैली में एक लाख मोटरसाइकिल सवार युवाओं को इकट्ठा करना पार्टी के लिए बड़ी चुनौती बन गया है.
भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने अमित शाह की जींद रैली के माध्यम से एक लाख मोटरसाइकिलें जुटने और दो लाख युवाओं के जुड़ने का दावा किया है.
लेकिन भाजपा नेताओं के लिए घोषित लक्ष्य को पूरा करना मुश्किल होता जा रहा है.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)